पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भागलपुर जिले के लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट, कहलगांव में विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सपने को पूरा करेंगे। परियाजनाएं विकास को आयाम देंगी पूर्व […]
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से देश के किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भागलपुर जिले के लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी भागलपुर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट, कहलगांव में विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सपने को पूरा करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ये परियोजनाएं भागलपुर को विकास का आयाम देंगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर आम जनता में काफी उत्साह हैं। भागलपुर समेत कई जिलों के लिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को भागलपुर पहुंकर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से भागलपुर समेत आस-पास के लोगों को हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से बड़ी सुविधाए दी जाएगी।
स्थानीय लोगों की सालों से एयरपोर्ट की मांग रही है और सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि भागलपुर से रेल और सड़क मार्ग की कनेक्टिविट को केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में काफी मजबूत किया है। भागलपुर को राजधानी एक्सप्रेस, वंदे भारत, हमसफर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की सुविधा दी जा रही है। आगामी दिनों में इन सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा। अगले कुछ दिनों में फोरलेन की सुविधा भी लोगों को मिलेगी। यहीं से कहीं भी आने और जाने में लोगों को परेशानी नहीं होगी।
कनेक्टिविटी से विकास सुनिश्चित होगा
जब कनेक्टिविटी आसान होगी तो भागलपुर का सामाजिक, व्यापारिक समेत हर दृष्टिकोण से विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री सम्राट् चौधरी ने कहा कि विक्मशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिहाज से बड़ा कदम है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार स्तर से ही हर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब पीएम मोदी अपने दौरे पर इसकी सौगात लोगों को देंगे।