अब 5वीं-8वीं क्लास के छात्रों को फेल करने का क्या है नया नियम, जानें

पटना: शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नए नियमों के तहत अब 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में फेल होने पर फेल किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. यदि वह इस परीक्षा में भी सफल नहीं होता है तो उसे अगली […]

Advertisement
अब 5वीं-8वीं क्लास के छात्रों को फेल करने का क्या है नया नियम, जानें

Shivangi Shandilya

  • December 23, 2024 11:55 am IST, Updated 4 hours ago

पटना: शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नए नियमों के तहत अब 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को वार्षिक परीक्षा में फेल होने पर फेल किया जाएगा। इसके बाद उन्हें दो महीने के अंदर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. यदि वह इस परीक्षा में भी सफल नहीं होता है तो उसे अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा। यह नया प्रावधान पहले से लागू व्यवस्था में बदलाव है, जहां 8वीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था।

इस कारण से रिजल्ट खराब

दरअसल, वर्ष 2010-2011 से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त कर दी गईं, जिसके कारण छात्रों को अगली कक्षा में स्थानांतरित कर दिया गया। भले ही वह परीक्षा में सफल न हुआ हो. इस व्यवस्था के कारण स्कूली शिक्षा का स्तर लगातार गिरता गया। जिसके चलते 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे भी खराब आने लगे.

मिलेगा अधिकार

नए बदलाव के साथ अब राज्य सरकारों को यह अधिकार मिल जाएगा कि वे चाहें तो 5वीं और 8वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा आयोजित कर सकते हैं। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश में इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसे ‘बच्चों को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार संशोधन नियम 2024’ के नाम से जाना जाएगा। ये नियम सरकारी राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं.

Advertisement