Bihar News: पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा का है जहा पर व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किए गए मैसेज को लेकर शिक्षक के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है. देश में एक तरफ जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव वाली स्थिति देखने को मिली, कई जवान शहीद हो गए, तो दूसरी तरफ […]
Bihar News: पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा का है जहा पर व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किए गए मैसेज को लेकर शिक्षक के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.
देश में एक तरफ जहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव वाली स्थिति देखने को मिली, कई जवान शहीद हो गए, तो दूसरी तरफ बिहार के एक सरकारी शिक्षक को पाकिस्तान पर प्यार आया है. मामला सीवान जिले का है. सीवान के एक सरकारी शिक्षक ने बीते मंगलवार (13 मई, 2025) को व्हाट्सएप ग्रुप में गिफ (GIF) मैसेज डालकर टेंशन बढ़ा दी. गिफ में ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था.
पूरा मामला महाराजगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब रतनपुरा का है. बीआरसी महाराजगंज एचएम के व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक नसीर अहमद ने जैसे ही यह मैसेज डाला कि मामला तूल पकड़ता चला गया. अब ग्रुप में पोस्ट में किए गए इस मैसेज को लेकर शिक्षक के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है. तमाम लोग शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि एक तरफ पाकिस्तानियों ने भारत के साथ गद्दारी की तो दूसरी तरफ अपने देश में ही रहने वाले इस तरह के लोग ऐसी बातें लिख रहे हैं. व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे गए इस मैसेज के स्क्रीनशॉट को अब लोग शेयर कर रहे है. शिक्षक को निलंबित करने और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
उधर मैसेज भेजने वाले शिक्षक की प्रतिक्रिया इस मामले में ली गई. इस पर नसीर अहमद ने कहा कि गलती से पोस्ट हो गया था . हालांकि सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर एक पढ़ा-लिखा शिक्षक इस तरह का काम कैसे कर सकता है? हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान को ‘आई लव यू’ कहना देशद्रोह से कम का मामला नहीं है. खैर देखना होगा कि इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है. खबर लिखे जाने तक विभाग की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया था.
इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की गई थी . उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. नियम के तहत कार्रवाई होगी. भले शिक्षक ने कहा है कि उनसे गलती हुई है, लेकिन देखना होगा कि विभाग का अंतिम निर्णय क्या होता है.