पटना। बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने ही भतीजे के साथ घर छोड़कर भाग गई। जिसकी शिकायत पति ने थाने में दर्ज कराई है। पति ने आरोप लगाया कि एक उसकी पत्नी बीती रात भतीजे के साथ फरार हो गई। इस घटना ने […]
पटना। बिहार के वैशाली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने ही भतीजे के साथ घर छोड़कर भाग गई। जिसकी शिकायत पति ने थाने में दर्ज कराई है। पति ने आरोप लगाया कि एक उसकी पत्नी बीती रात भतीजे के साथ फरार हो गई। इस घटना ने चाची-भतीजे के रिश्तों को तार-तार कर दिया।
बता दें कि महिला 2 बच्चों की मां है और भतीजा अविवाहित है। इस मामले में महिला के पति ने वैद्यनाथन सहनी ने आवेदन देकर वैशाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के मुताबिक युवक की पत्नी अपने पड़ोसी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। युवक का आरोप है कि भतीजा उसकी पत्नी को भगाकर ले गया। शिकायत में पति ने 2 लोगों के नाम दर्ज कराए हैं। जब महिला का पति घर पर नहीं था, उस समय भतीजा महिला के घर पहुंचा और उसे बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया।
यह सारी घटना बेटी ने अपनीआंखोंसे देखी है। बेटी ने अपने पापा के पहुंचने पर इस सारी घटना की जानकारी दी। पति का कहना है कि घटना के 2 दिन बाद उन्हें फोन पर धमकी मिली थी कि तुम्हारी पत्नी से देह व्यापार कराकर पैसा कमाना है। थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। भागी महिला को जल्दी ही ढूंढ लिया जाएगा। साथ ही जगह-जगह छापेमारी की जा रही है ताकि भतीजे को बरामद कर लिया जाए।