Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चाऊमीन खाने से इंकार करने पर पति ने ली अपनी पत्नी की जान, थाने में जाकर किया सरेंडर

चाऊमीन खाने से इंकार करने पर पति ने ली अपनी पत्नी की जान, थाने में जाकर किया सरेंडर

पटना। पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटेझगड़े होना आम बात है। वहीं कभी-कभी ये झगड़े इतना विकराल रूप ले लेते हैं कि कई बार जान से हाथ धोना पड़ता है। इसके बाद जब व्यक्ति को इसका पता चलता है तब तक बहुत देरी हो चुकी होती है। हाल ही एक ऐसा मामला आगरा के खंदौली क्षेत्र से […]

Advertisement
Husband killed his wife
  • March 19, 2025 6:35 am IST, Updated 5 hours ago

पटना। पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटेझगड़े होना आम बात है। वहीं कभी-कभी ये झगड़े इतना विकराल रूप ले लेते हैं कि कई बार जान से हाथ धोना पड़ता है। इसके बाद जब व्यक्ति को इसका पता चलता है तब तक बहुत देरी हो चुकी होती है। हाल ही एक ऐसा मामला आगरा के खंदौली क्षेत्र से मामला सामने आया है, जहां पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी जान ले ली। आखिर किस बात पति ने दबाया पत्नी का गला, आइए जानते हैं।

एक दूसरे से थे नाखुश

मृतका की पहचान गुंजन के रूप में हुई है, जो अपने पति संदीप और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी। आरोपी संदीप, जो एक कॉस्मेटिक व्यवसायी है, उसने पूछताछ में बताया कि वर्षों से उन दोनों के बीच विवाद चल रहा था। दोनों को एक-दूसरे पर शक था और उनके बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन था। यही वजह थी कि दोनों एक-दूसरे से नाखुश थे और अलग होना चाहते थे।

हत्या वाले दिन क्या हुआ

सोमवार दोपहर, संदीप अपनी पत्नी के लिए चाऊमीन लेकर आया, लेकिन गुंजन ने उसे खाने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई। विवाद बढ़ने पर गुंजन ने संदीप को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह गुस्से से भर गया। आक्रोश में उसने पत्नी का गला दबाना शुरू कर दिया और करीब 20 मिनट तक दबाए रखा। बेसुध होने के बाद संदीप कमरे से बाहर आ गया और एक घंटे तक वहीं मौजूद रहा।

थाने में जाकर कबूला अपना जुर्म

हालांकि इसके बाद संदीप ने अपने बेटों को कहा कि वे अपनी मां को देखें, जिसके बाद बच्चे अपनी मां को अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसी दौरान पछतावे के कारण संदीप घर से निकलकर पुलिस थाने पहुंच गया और हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


Advertisement