पटना। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। सैनिक स्कूल कूपरथला ने नर्सिंग असिस्टेंट और पीजीटी मैथ टीचर के पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है जो जल्दी ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस नौकरी के लिए ज्यादा जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sskapurthala.com पर विजिट कर […]
पटना। सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। सैनिक स्कूल कूपरथला ने नर्सिंग असिस्टेंट और पीजीटी मैथ टीचर के पद पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया जारी है जो जल्दी ही समाप्त हो जाएगी। ऐसे में इस नौकरी के लिए ज्यादा जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.sskapurthala.com पर विजिट कर सकते हैं।
सैनिक स्कूल नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास नर्सिंग डिप्लोमा/डिग्री होना जरूरी है। साथ ही कम से कम 5 साल का एक्सपीरियंस या मेजिकल असिस्टेंट ट्रेड में पूर्व में काम होना चाहिए। वहीं पीजीटी गणित शिक्षक के पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों का गणित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में अभ्यर्थी कम से कम 50 प्रतिशत के साथ पास हो। साथ ही बीएड और सीटीईटी (CTET) उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
सैनिक स्कूल की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र निश्चित की गई है। नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए 18-50 वर्ष और पीजीटी गणित के लिए 21-40 वर्ष के बीच आयु का होना जरूरी है।
नर्सिंग असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों को लेवल-4 सेल-1 के मुताबिक शुरुआती वेतन 25,000 रुपये दिया जाएगा। साथ ही अन्य तरह के भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएगी। पीजीटी मैथ को समेकित रूप से 73,000 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा क्योंकि इस पद पर भर्ती कॉन्ट्रैक्स बेस पर होगी।
दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किए गए है। सामान्य/ओबीसी कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 250 रुपये फीस के तौर पर देनी होगी।
सैनिक स्कूल की इस भर्ती में उम्मीदवार आखिरी तारीख 8 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को ऑफलाइन स्कूल को भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज निर्धारित पते पर भेजना होगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।