Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • सेना में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, भर्ती के नियमों में किए बड़े बदलाव

सेना में नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, भर्ती के नियमों में किए बड़े बदलाव

पटना। अग्निवीर सेना भर्ती रैली में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार दौड़ की टाइमिंग में बदलाव करके इससे बढ़ाया गया है। 1.6 किलोमीटर की दौड़ में 30 सेकेंड का समय बढ़ा दिया गया है। इससे पहले दो ग्रुपों में अभ्यर्थी को बांट कर रैली की दौड़ होती थी। दौड़ में […]

Advertisement
Agniveer Recruitment
  • March 14, 2025 3:52 am IST, Updated 12 hours ago

पटना। अग्निवीर सेना भर्ती रैली में इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इस बार दौड़ की टाइमिंग में बदलाव करके इससे बढ़ाया गया है। 1.6 किलोमीटर की दौड़ में 30 सेकेंड का समय बढ़ा दिया गया है। इससे पहले दो ग्रुपों में अभ्यर्थी को बांट कर रैली की दौड़ होती थी। दौड़ में पहले नंबर पर आने को 60 अंक और दूसरी श्रेणी में आने वाले को 48 नंबर मिलते थे। इस दौड़ को चार ग्रुपों में बांट दिया जाता है।

वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

प्रथम वाले को 60, दूसरे वाले को 48, तीसरे वाले को 36 तथा चौथे पर आने वाले को 24 अंक दिए जाएंगे। यानी इस बार अग्निवीर में जाने वाले युवाओं के लिए राहत की खबर है। इस बार की होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थी पास हो जाएंगे। अभ्यर्थी इसकी जानकारी इंडियन आर्मी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्र की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,शिवहर, सीतामढ़ी,मधुबनी, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले के साढ़े 17 से 21 साल तक के युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

मुजफ्फरपुर के अलावा गया,दानापुर, रांची और आर्मी बोर्ड में अधिसूचना बुधवार को ही जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। अग्निवीर की चार श्रेणियों व अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस (जेनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 अप्रैल है। जून में कप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) ली जाएगी। इसमें अग्निवीर, अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस के अलावा सोल्जर एनए, हवलदार एजुकेशन,सिपाही फार्मा, सर्वेयर ऑटोमेटेड काटोग्राफर और धर्म गुरु की श्रेणी में भर्ती ली जाएगी।

मोबाइल नंबर में न करें बदलाव

अग्निवीर की चार श्रेणी अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर जेनरल ड्यूटी (जीडी),अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्नीकल है। इनकी परीक्षा जून में आयोजित होगी। इसमें एक खास बात पर ध्यान रखना है कि आधार और ई-मेल आइडी में सैम मोबाइल नंबर होना चाहिए। अलग मोबाइल रहने पर परेशानी होगी। इसलिए अभी से ही यह बात ध्यान में रख लें। इस बार नियम में कुछ बदलाव कर मैट्रिक परीक्षा दे चुके अभ्यर्थी को भी फार्म भरने की छूट दी गई है। यह माना जाएगा कि रिजल्ट आने पर वे सर्टिफिकेट देंगे।

10वीं और 12वीं के छात्र पात्र

वे अभ्यर्थी जो कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए हैं और परिणाम की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं। बस शर्त हैकि वह सभी योग्यता को पूरा करते हो। हालांकि, ऐसे उम्मीदवारों का चयन तभी किया जाएगा, जब वे भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के दौरान मूल मार्कशीट प्रस्तुत करेंगे।


Advertisement