Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिहार के शिक्षित लोगों को मिलेगा रोजगार, श्रम संसाधन भवन में लगेगा जॉब कैंप

बिहार के शिक्षित लोगों को मिलेगा रोजगार, श्रम संसाधन भवन में लगेगा जॉब कैंप

पटना। बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के जरिए शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर बेगूसराय जिला नियोजनालय में 20 फरवरी को जॉब कैंप लगाने का फैसला लिया है। इस जॉब कैंप में 90 बेरोजगारों को जॉब उपलब्ध कराने का लक्ष्य […]

Advertisement
employment
  • February 18, 2025 2:23 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के जरिए शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर बेगूसराय जिला नियोजनालय में 20 फरवरी को जॉब कैंप लगाने का फैसला लिया है। इस जॉब कैंप में 90 बेरोजगारों को जॉब उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

7 पदों पर होगी भर्ती

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि पनहांस चौक के नजदीक आईटीआई कैंपस स्थित श्रम संसाधन भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की ओर से सात अलग-अलग पदों पर 90 लोगों की भर्ती की जाएगी। नौकरी करने की उम्र 18 से 32 साल रखी गई है। वहीं न्यूनतम योग्यता की बात करें तो मैट्रिक पास और उच्चतम योग्यता ग्रेजुएट रखी गई है। वेतन 13525 से 30000 रुपए तक दिया जाएगा।

ये जिले बने जॉब लोकेशन

इसके अतिरिक्त ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, पीएफ, मेडिक्लेम और हेल्थ इंश्योरेंस की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जॉब लोकेशन लखीसराय, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और जमुई जिला रखा गया है। जॉब कैंप के दौरान भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की ओर से कस्टमर रिलेशन ऑफिसर 20 और एसएमटी के 20 पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास, असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के 10 और ब्रांच क्रेडिट मैनेजर की 10 पद पर शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट फ्रेशर निश्चित की गई है।

ये दस्तावेज है जरूरी

असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर के 10 पद और ब्रांच मैनेजर के 10 पद पर ग्रेजुएट के साथ एक्सपीरियंस वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जॉब कैंप सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड करना जरूरी है। जॉब कैंप में हिस्सा लेने के लिए बायोडाटा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का पेपर, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और दो पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है।

Tags

job camp

Advertisement