पटना। पितृपक्ष मेले की शुरूआत होने जा रही है। बिहार के गयाजी में पिंडदान करना चाहते हैं और आप किसी कारणवश गया नहीं आ सकते हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन ही पिंडदान कर सकते हैं। बिहार राज्य पर्यटन निगम ने पिंडदान के लिए खास तैयारी की हैं। ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा पितृपक्ष के […]
पटना। पितृपक्ष मेले की शुरूआत होने जा रही है। बिहार के गयाजी में पिंडदान करना चाहते हैं और आप किसी कारणवश गया नहीं आ सकते हैं तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन ही पिंडदान कर सकते हैं। बिहार राज्य पर्यटन निगम ने पिंडदान के लिए खास तैयारी की हैं।
पितृपक्ष के दौरान पिंडदान के लिए गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके लिए खास योजना बनाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गयाजी तीर्थ में पिंडदान कराने के लिए पुरोहितों की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसकी बुकिंग भी आरंभ हो गई है। पितृपक्ष मेले के साथ ही पर्यटकों को भी खास टूर पैकेज दिया जाएगा। 17 सितंबर से आरंभ होगा।
विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के लोग भी ई-पिंडदान सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। पितृपक्ष मेला 2 अक्टूबर तक ही चलेगा। बिहार राज्य पर्यटन विभाग निगम ने गयाजी तीर्थ के साथ -साथ पुनपुन घाट पर पिंडदान करने और आने-जाने के लिए खास टूर पैकेज तैयार किया है। जिसकी बुकिंग सुविधाएं भी शुरू हो गई है।