Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देशभक्ति फिल्मों को लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मारा ताना, सुपरस्टार ने दिया अनोखा जवाब

देशभक्ति फिल्मों को लेकर पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मारा ताना, सुपरस्टार ने दिया अनोखा जवाब

पटना। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं । अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए अक्षय कुमार ने एक से बढ़ कर एक मूवी में काम किया हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अपने फैंस के दिल पर राज किया है, लेकिन उन्होंने देशभक्ति फिल्मों में […]

Advertisement
Twinkle Khanna taunted Akshay Kumar
  • March 8, 2025 5:54 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना। बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं । अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए अक्षय कुमार ने एक से बढ़ कर एक मूवी में काम किया हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अपने फैंस के दिल पर राज किया है, लेकिन उन्होंने देशभक्ति फिल्मों में काफी अपनी भूमिका निभाई हैं।

इन फिल्मों में किया बेहतरीन काम

उन्होंने मिशन मंगल, एयरलिफ्ट और केसरी जैसी देशभक्त वाली फिल्मों में काम किया हैं। इन देशभक्ती फिल्मों में काम करने की वजह से अपनी अलग पहचान बनाई है। अक्षय कुमार ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना देशभक्ति फिल्मों को लेकर अलग ही राय रखती हैं। एक इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा मैं अपना प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स शुरू किया है। तब से मैने बहुत सारी देशभक्ति फिल्में बनाई है, लेकिन जब -जब मैं देशभक्ति फिल्म बनाता हूं , तो ट्विंकल खन्ना मुझे चिढ़ाती है।

फिल्मों को लेकर ट्विंकल का बयान

अक्षय कुमार ने बताया कि ट्विंकल खन्ना उनके देशभक्ति फिल्मों को लेकर कहती है तुम कितनी बार देश को बचाओगे। इसी पर अक्षय कुमार ने कहा हमने कई बार हॉलीवुड फिल्में देखी हैं। उस फिल्म में दुनिया को किसी भी तरीके की परेशानी होती तो अमेरिका ही बचाता है। तो मैने भी सोच लिया है कि आखिर अमेरिका ही क्यों दुनिया को बचाएगा, भारत क्यों नहीं। भारत की सफलता को दिखाने के लिए, लोगों को बताने के लिए मैने मिशन मंगल, एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में काम किया हैं। क्योंकि इसमें भारत की सफलता की कहानी है।

कई ब्लॉकबस्टर मूवी होगी रिलीज

देश भक्ति फिल्म और स्काई जैसी फिल्म को लेकर कहा अक्षय कुमार ने कहा कि मैं जानता हूं यह फिल्म ज्यादा कमाई नहीं करती है, लेकिन ऐसी फिल्मों में काम करने से मुझे सुकून मिलता है । और मुझे अच्छा लगता है। वैसे तो अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में धमाकेदार एक्शन किया है, लेकिन अब फैंस अक्षय कुमार की नई मूवी का इतंजार कर रहे हैं। बता दें कि कुछ महीनों में अक्षय कुमार की जंगल जौली,भूत बंगला, एलएलबी 3, केसरी चैप्टर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी रिलीज होगी, जो फैंस का दिल जीतेंगी।


Advertisement