Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस अभिनेत्री ने पति के लिए छोड़ा काम और देश, विदेश में बसाया अपना परिवार

इस अभिनेत्री ने पति के लिए छोड़ा काम और देश, विदेश में बसाया अपना परिवार

पटना। मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 में आने के बाद चर्चा का विषय बन गई हैं। बिग बॉस में शिल्पा शिरोडकर उनके कंफ्यूज गेम की वजह से ट्रोल की गई थी, लेकिन फिल्मों में शिल्पा काफी दमदार एक्ट्रेस मानी जाती है। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही गई है। उन्होंने […]

Advertisement
actress left her job
  • February 19, 2025 8:51 am IST, Updated 2 days ago

पटना। मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 में आने के बाद चर्चा का विषय बन गई हैं। बिग बॉस में शिल्पा शिरोडकर उनके कंफ्यूज गेम की वजह से ट्रोल की गई थी, लेकिन फिल्मों में शिल्पा काफी दमदार एक्ट्रेस मानी जाती है। वह कई फिल्मों में अपने अभिनय के लिए सराही गई है। उन्होंने कई फिल्मों में कई बड़े अभिनेता के साथ काम किया हैं।

पति के लिए छोड़ी इंडस्ट्री

करियर के पीक पर शिल्पा ने शादी कर ली। शादी करने के लिए इस एक्ट्रेस ने अपना करियर छोड़ दिया। शादी के लिए अभिनेत्री ने फिल्म जगत को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। शिल्पा ने अब शादी के बाद इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले पर चुप्पी तोड़ी है। शिल्पा ने अपने इंडस्ट्री से ब्रेकअप पर कहा कि वर्क लाइफ की बजाय पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना था और अपने इस फैसले पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरी शादी साल 2000 में हुई थी।

हर चीज सही समय पर करें

मेरी मां का मानना था कि हर चीज सही समय पर हो जाए तो अच्छा है। वरना आप उस चीज को हमेशा के लिए खो देत हो। फिर पूरी जिंदगी आप शिकायत करते है कि काश मैने वो कर लिया होता या मैं कभई क्यों नहीं कर पाई। इसलिए मेरी लिए फिल्म जगत से मूव ऑन करना बहुत जरूरी था। 26-27 साल की लड़की के लिए अगला स्टेप शादी ही होता है। यही कारण है कि मैने शादी कर ली और अपना घर बसा लिया। फिल्म जगत छोड़कर शादी करने पर मैं काफी खुश थी।

इंडस्ट्री छोड़ने पर पछतावा नहीं

शिल्पा ने आगे कहा कि मुझे शादी करने और इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। मैने हमेशा वहीं सुना जो मेरी मां ने मुझसे कहा। मुझे हमेशा लगा कि मेरी मां मेरे लिए जो भी फैसला लेंगी वो ही सही होगा। हालांकि शादी के बाद मैं कभी भी भारत नहीं छोड़ना चाहती थी,लेकिन जैसा मैंने कहा कि किस्मत के अपने अलग फैसले होते हैं।


Advertisement