पटना। दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में बुधवार शाम विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शाम 4:15 बजे पीवीआर सिनेमा की स्क्रीन नंबर-3 में हुई, जब स्क्रीन के एक कोने में आग भड़क उठी। आग लगते ही […]
पटना। दिल्ली के साकेत स्थित सिलेक्ट सिटी मॉल में बुधवार शाम विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना शाम 4:15 बजे पीवीआर सिनेमा की स्क्रीन नंबर-3 में हुई, जब स्क्रीन के एक कोने में आग भड़क उठी। आग लगते ही फायर अलार्म बजने लगे और थिएटर में मौजूद दर्शकों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
आगे लगने की जानकारी मिलते ही सभी लोग तुरंत एग्जिट डोर्स की ओर भागे, जिससे सिनेमा हॉल को समय रहते खाली करा लिया गया। दिल्ली फायर सर्विस को शाम 5:42 बजे सूचना मिली, जिसके बाद छह फायर टेंडर्स मौके पर भेजे गए। दमकल कर्मियों ने तत्परता से काम करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.वहीं अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि यह एक छोटी आग थी, जिस पर जल्दी ही नियंत्रण पा लिया गया। लेकिन ये आग लगी कैसे इसको लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें फिल्म ‘छावा’ वर्तमान में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ रही है। हालांकि इस घटना के बाद मॉल में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके