Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिंगर नेहा कक्कड़ की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने कहा बंद कमरे में कर रही थी स्मोकिंग

सिंगर नेहा कक्कड़ की खुली पोल, ऑर्गनाइजर्स ने कहा बंद कमरे में कर रही थी स्मोकिंग

पटना। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कॉन्सर्ट को लेकर हुए विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन ने सिंगर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने सिंगर के सभी दावों […]

Advertisement
Neha Kakkar's secret revealed
  • March 29, 2025 10:13 am IST, Updated 3 days ago

पटना। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कॉन्सर्ट को लेकर हुए विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन ने सिंगर पर कई गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने सिंगर के सभी दावों को खारिज करते हुए बिल्स पेश किए हैं।

नेहा के दावों को किया खारिज

बीट्स प्रोडक्शन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि वे नेहा के आरोपों का जवाब सबूतों के साथ देंगे। इसके साथ ही ऑर्गनाइजर्स ने अब होटल के कमरों से लेकर खाने तक बिल्स के शेयर किए हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें नेहा को होटल से आराम से निकलते हुए दिखाया गया है, जहां वह पहले फैंस से मिलती हैं और फिर बाहर खड़ी गाड़ी में बैठती चली जाती हैं। इस वीडियो के जरिएऑर्गनाइजर्स ने यह साबित करने की कोशिश की है कि नेहा को ट्रांसपोर्ट की पूरी सुविधा दी गई थी।

होटल में की स्मोकिंग

बीट्स प्रोडक्शन ने यह भी दावा किया कि सिडनी, मेलबर्न और पर्थ के क्राउन टावर्स होटल्स ने नेहा और उनकी टीम पर बैन लगा दिया है। ऑर्गनाइजर्स के मुताबिक, सिंगर और उनकी टीम ने उन कमरों में धूम्रपान किया, जहां स्मोकिंग की अनुमति नहीं थी। इस संबंध में होटल ने चालान भी जारी किया गया, जिसे ऑर्गनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा, “क्राउन टावर्स सिडनी से संपर्क कर पता करें कि होटल में किसने धूम्रपान किया।”

फैंस हुए नाराज

जैसे ही ये वीडियो और सबूत सामने आए, सोशल मीडिया पर फैंस ने नेहा कक्कड़ को ट्रोल करना शुरू कर दिया। पहले जहां फैंस को लग रहा था कि सारी गलती ऑर्गनाइजर्स की है, अब एक बार फिर नेहा कक्कड़ और उनकी टीम पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि सिंगर की ओर से इन सबूतों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया गया है। अब देखना होगा कि क्या इस विवाद का असर नेहा कक्कड़ के ऑस्ट्रेलिया टूर पर पड़ता है या नहीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beats Production (@beatsproductionau)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beats Production (@beatsproductionau)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Beats Production (@beatsproductionau)


Advertisement