Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जान्हवी कपूर की फिल्म होमबाउंड कान्स के लिए हुई सिलेक्ट, करण जौहर ने डायरेक्टर को दी बधाई

जान्हवी कपूर की फिल्म होमबाउंड कान्स के लिए हुई सिलेक्ट, करण जौहर ने डायरेक्टर को दी बधाई

पटना। कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन में से एक है। हर साल दुनिया के फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिनेमा लवर्स इस इवेंट में हिस्सा लेते हैं। इस फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म और कलाकार भी जाने के इच्छुक होते हैं। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म को चुना गया […]

Advertisement
Homebound selected for Cannes
  • April 11, 2025 7:48 am IST, Updated 1 day ago

पटना। कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड फंक्शन में से एक है। हर साल दुनिया के फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिनेमा लवर्स इस इवेंट में हिस्सा लेते हैं। इस फिल्म समारोह में भारतीय फिल्म और कलाकार भी जाने के इच्छुक होते हैं। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म को चुना गया है।

करण जोहर ने दी जानकारी

जी हां, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की मूवी होमबाउंड भी कान्स के लिए सिलेक्ट किया गया है। पिछले साल अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी और अब होमबाउंड को सिलेक्ट किया गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि होमबाउंड के निर्देशक नीरज घेवान की दूसरी फिल्म कान्स में चुनी गई है। इससे पहले उनकी फिल्म मसान ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दो कान्स अवॉर्ड्स जीते थे। हाल ही में, करण जौहर ने होमबाउंड के कान्स में सिलेक्ट होने की जानकारी साझा की।

इमोशनल पोस्ट को किया शेयर

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि “नीरज घेवन द्वारा निर्देशित हमारी इमोशनल स्टोरी होमबाउंड को प्रतिष्ठित फेस्टिवल डे कान्स के लिए सिलेक्ट किया है। यह मूमेंट भारतीय सिनेमा के लिए एक सम्मान की बात है, जो हमारी अनूठी कहानियों, प्रतिभाओं और दृष्टिकोणों को दुनिया के सामने प्रदर्शित करता है। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मैं हमेशा से चाहता था कि हमारी कोई फिल्म कान्स के मंच पर पहुंचे और अब हम यहां हैं।”

डायरेक्टर नीरज घेवन की प्रशंसा

करण जौहर ने आगे कहा, “लेकिन सच्चे दूरदर्शी (डायरेक्टर) के बिना कुछ भी नहीं हो सकता जो मुझे लगता है कि कान्स का लगातार विजिटर बनने जा रहा है, क्योंकि वह अपनी फिल्म के साथ अपनी दूसरी यात्रा शुरू कर रहा है। नीरज घेवान, यह उपलब्धि न केवल हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक जीत है, बल्कि उभरते फिल्म निर्माताओं के लिए आशा की किरण है, जो उन्हें सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपनी आवाज को शेयर करने की प्रेरणा देती है। आप वह प्रकाशस्तंभ हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


Advertisement