Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिमेश रेशमिया पर भड़की आशा भोसले, कहा थप्पड़ मारना चाहिए

हिमेश रेशमिया पर भड़की आशा भोसले, कहा थप्पड़ मारना चाहिए

पटना। सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया ने कुछ वक्त पहले दिवंगत सिंगर आरडी बर्मन को लेकर एक बात कही थी कि वो नाक से गाते हैं। इस पर सिंगर आशा भोसले ने उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। और कहा था कि अगर कोई ऐसा कहता है तो उसे थप्पड़ मारना चाहिए। अपने बयान में सफाई दी […]

Advertisement
Himesh Reshammiya
  • March 26, 2025 7:59 am IST, Updated 5 days ago

पटना। सिंगर-म्यूजिक कम्पोजर हिमेश रेशमिया ने कुछ वक्त पहले दिवंगत सिंगर आरडी बर्मन को लेकर एक बात कही थी कि वो नाक से गाते हैं। इस पर सिंगर आशा भोसले ने उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। और कहा था कि अगर कोई ऐसा कहता है तो उसे थप्पड़ मारना चाहिए।

अपने बयान में सफाई दी

अब लंबे समय बाद हिमेश ने अपने दिए उस बयान की सफाई दी है। साथ ही आशा की कही बात को भी सही ठहराया है। हिमेश ने आशा की थप्पड़ मारने वाली बात पर गुस्सा ना जाहिर करते हुए ये कहा कि वो अपनी जगह सही हैं। उनका ऐसा कहना जायज था। हिमेश ने हालांकि अपनी बात का मतलब भी समझाया। उन्होंने साथ ही बताया कि क्यों उस वक्त उन्होंने आरडी बर्मन की सिंगिंग का जिक्र किया था। मीडिया से बातचीत में हिमेश बोले- वो सही कह रही थीं और इसीलिए मैंने उनसे माफी भी मांगी।

लोगों ने उनकी आलोचना की

आगे आशा के गुस्से का जिक्र करते हुए हिमेश बोले, ‘हम लाइव शो कर रहे थे। सभी को गाने पसंद आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना था कि मैं नाक से गाता हूं। आज, क्योंकि मैं इतना सफल हूं, तो मैं कह सकता हूं कि हां मैं नाक से गाता हूं और किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। लेकिन जब मेरे पहले 5-6 गाने हिट रहे, तो कुछ लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए कहा, ये तो नाक से गाते हैं।’ ‘उनको जवाब देने के लिए मैंने यह कहा था कि ये ऊंची आवाज है, नाक से नहीं आती है।

हिमेश को बताया नाक से गाने वाला

मैंने अपनी ऊंची आवाज का बचाव किया। तभी अपना बचाव करते हुए मैंने कहा कि आरडी बर्मन भी नाक से गाते थे। आशा भोसले को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, ‘किसी को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए।’ मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मुझे बस ये स्वीकार करना चाहिए था कि ‘हां, मैं नाक से गाता हूं’ तो पूरा टॉपिक ही खत्म हो जाता। ”


Advertisement