पटना। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर अरबाज खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि 57 की उम्र में एक बार फिर अरबाज खान पापा बनने वाले हैं। 2023 में किया था शूरा से निकाह बता दें कि अरबाज खान ने […]
पटना। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के भाई और इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर अरबाज खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि 57 की उम्र में एक बार फिर अरबाज खान पापा बनने वाले हैं।
बता दें कि अरबाज खान ने साल 2023 में शूरा खान से निकाह किया था। यह उनका दूसरा निकाह था। वहीं अब खबर है कि अरबाज खान जल्दी ही पापा बन सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि खान परिवार में फिर नन्हा मेहमान आने वाला है। दरअसल हाल ही में अरबाज खान को शूरा खान के साथ एक मैटरनिटी क्लिनिक के बाहर आते देखा गया। जानकारी के मुताबिक अरबाज खान को पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से एक बेटा अरहान है। अरहान की उम्र 22 साल है।
हाल ही में अरबाज और शूरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक मैटरनिटी क्लिनिक से बाहर आ रहे थे, तब से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शूरा खान मां बनने वाली है।
ऐसा माना जा रहा है कि शूरा खान अपने चेकअप के लिए क्लिनिक गई थीं। उनके साथ पति अरबाज खान भी मौजूद थे। ऐसे में दोनों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में दोनों का एक साथ मैटरनिटी क्लिनिक से बाहर आना लोगों को नई खुशियों की ओर संकेत देता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अरबाज खान इस दौरान अपनी पत्नी शूरा का हाथ पकड़कर उनके साथ आते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है, न ही कोई आधिकारिक बयान साझा किया है।