Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • बिहार के चुनाव प्रचार की रफ्तार में अब आएगी तेजी, जानिए आगे के कार्यक्रम….

बिहार के चुनाव प्रचार की रफ्तार में अब आएगी तेजी, जानिए आगे के कार्यक्रम….

पटना। लोकसभा चुनाव(Loksabha election) 2024 के 5 चरणों का मतदान का काम सपंन्न हो गया है। शनिवार को छठे चरण के मतदान होना है। बिहार की 8 संसदीय सीटों के लिए इस दिन मतदान होगें। अगले 2 फेज में बचे 16 सीटों पर मतदान होगें। इसको लेकर चुनावी दलों ने प्रचार की गति को बढा […]

Advertisement
The pace of election campaign in Bihar will now increase, know the further programs….
  • May 23, 2024 7:34 am IST, Updated 11 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव(Loksabha election) 2024 के 5 चरणों का मतदान का काम सपंन्न हो गया है। शनिवार को छठे चरण के मतदान होना है। बिहार की 8 संसदीय सीटों के लिए इस दिन मतदान होगें। अगले 2 फेज में बचे 16 सीटों पर मतदान होगें। इसको लेकर चुनावी दलों ने प्रचार की गति को बढा लिया है। वीरवार को बिहार में सता पक्ष व विपक्ष के विद्वान नेताओं के लगातार जन सभाएं होने जा रही है।

बिहार के चंपारण में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाएं

बिहार में एनडीए व महागठबंधन सहित अन्य सियासी दलों के वरिष्ठ नेताओं की लगातार जनसभाएं व रोड शो जारी है। 23 मई यानि आज सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार आ रहे है अपनी जनसभाओ के लिए। आज शाम को योगी जी मोतिहारी के गोविंदगंज में और उसके बाद पश्चिम चंपारण के सुगौली में चुनावी (Loksabha election) जनसभाओं को संबोधित करेंगें।

सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीरवार को सासाराम और बक्सर लोकसभा में चुनावी(Loksabha election) जनसभा को संबोधित करेंगें। सासाराम में सीएम नीतीश कुमार करगहर स्थित जगजीवन स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेगे। इसके बाद वह बक्सर जाकर एक जनसभा को संबोधित करने वाले है। नीतीश कुमार वर्तमान में लगभग 50 चुनावी जनसभा और 6 से ज्यादा रोड शो कर चुके है।

तेजस्वी,मुकेश सहनी और राबड़ी देवी के चुनावी कार्यक्रम

पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार (Loksabha election) कर रहे है। 200 से अधिक जनसभा तेजस्वी यादव नें अब तक की है। 23 मई को दोनों ने कुल 6 जिलों में जाकर प्रचार करने वाले है। जिनमें मोतिहारी, सीवान, सारण, बेतिया, मुजफ्फरपुर, शिवहर शामिल है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में आज(23मई) को प्रचार अभियान शुरु करने जा रही है। फुलवारी शरीफ प्रखंड के 70 फीट से बल्लमी चक तक राबड़ी देवी जनसंपर्क अभियान और रोड शो करेंगी।


Advertisement