Rupauli By-Election: बीमा भारती की हुई पप्पू यादव से मुलाकात, रुपौली में 10 को वोटिंग

0
192

पटना : लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। आज रविवार को प्रदेश में रुपौली उपचुनाव से पहले राजनीतिक हस्तियों की मुलाकात हुई है। बता दें कि आमचुनाव के दौरान दो उम्मीदवार जो एक दूसरे के विपक्ष में चुनाव लड़ रहे थे। उन उम्मीदवारों की झलकियां एक साथ दिखी हैं। बात कर रहे हैं पूर्णिया से चुनाव जीते पप्पू यादव की और राजद नेता रुपाली यादव की। आज दोनों मंत्रियों की मुलाकात हुई है। मुलाकात होने के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं।

पप्पू यादव से आशीर्वाद ली

बता दें कि आज रविवार को दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। रुपाली सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है। इलेक्शन से पहले हुई इस मुलाकात को लेकर अटकलें निकाले जा रहे हैं। मुलाकात करते हुए बिमा भारती ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव से आशीर्वाद ली है। जदयू से इस्तीफा देने के बाद बीमा भारती ने विधायक पद से भी इस्तीफा दिया था, जिस वजह से यह सीट खाली थी. ऐसे में अब इस सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहा है. इस बार RJD ने बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है.

इस बार चुनाव जीतना आसान नहीं

वहीं बीमा भारती के लिए यह चुनाव जीतना भी आसान नहीं है. पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की मर्डर मामले में बीमा के बेटे और पति के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी है. पुलिस दोनों को अरेस्ट करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पप्पू यादव इस मामले को उठा चुके हैं. अब बीमा भारती अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पप्पू यादव के दरबाजे पर पहुंची हैं.