Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली सीएम की रेस में रेखा का नाम सबसे आगे, आखिर कौन हैं ये बनिया महिला जिसपर बीजेपी जता सकती है भरोसा

दिल्ली सीएम की रेस में रेखा का नाम सबसे आगे, आखिर कौन हैं ये बनिया महिला जिसपर बीजेपी जता सकती है भरोसा

पटना: दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद 15 दिनों से चल रहा मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस आज यानी बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो जाएगा. लेकिन इस रेस में जो लोग आगे चल रहे हैं उनके नाम पर पहले दिन से ही कोई चर्चा नहीं कर रहा है. लेकिन […]

Advertisement
  • February 19, 2025 10:35 am IST, Updated 2 days ago

पटना: दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के बाद 15 दिनों से चल रहा मुख्यमंत्री के नाम पर सस्पेंस आज यानी बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो जाएगा. लेकिन इस रेस में जो लोग आगे चल रहे हैं उनके नाम पर पहले दिन से ही कोई चर्चा नहीं कर रहा है. लेकिन अब मुख्यमंत्री की रेस में शालीमार से महिला विधायक रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे है. हालांकि, ये सभी अटकलें हैं और अंतिम फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा.

सीएम की रेस में इन नामों पर चर्चा

1- रेखा गुप्ता, शालीमार बाग से विधायक, प्लस फैक्टर- बनिया और महिला

2- अभय वर्मा, लक्ष्मी नगर से विधायक, प्लस फैक्टर- पूर्वांचली
3- आशीष सूद, जनकपुरी से विधायक, प्लस फैक्टर – पंजाबी और संगठन के पुराने व्यक्ति
4- रवीन्द्र राज, बवाना से विधायक, प्लस फैक्टर- दलित चेहरा
5- पवन शर्मा, उत्तम नगर से विधायक, प्लस फैक्टर- यह माना जा रहा है कि गोधरा कांड के समय पर मोदी की काफी मदद की थी और दिल्ली में मोदी जी उनके घर पर भी रुके थे और संगठन के भी करीबी है और मोदी जी के पसंदीदा में भी हैं.

कैसा है राजनीतिक सफर?

रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग़ सीट से बीजेपी की विधायक चुनी गई हैं। जिस वजह से माना जा रहा है कि रेखा गुप्ता महिला सीएम तौर पर दिल्ली सीएम की रेस में सबसे मजबूत दावेदार हैं। उनका राजनीतिक सफर अखिल भारतीय परिषद से शुरू हुआ, जहां वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की सचिव भी रह चुकी हैं। रेखा गुप्ता का लगाव शुरू से ही शहरी व ग्रामीण दोनों समाजों से रहा है। उनका परिवार हरियाणा के जुलाना में व्यापार करता है, जबकि उनका राजनीतिक और शैक्षिक विकास दिल्ली में हुआ. वे समय-समय पर अपने गांव हरियाणा भी आती-जाती रहती हैं। रेखा गुप्ता पर एक भी आपराधिक मामले दर्ज नहीं है।

वैश्य समुदाय से आती हैं रेखा गुप्ता

 

बता दें रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से हैं, जिनकी दिल्ली में बड़ी संख्या है। वैश्य समुदाय बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है. उनके राजनीतिक अनुभव और लोकप्रियता को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर कोई महिला दिल्ली की मुख्यमंत्री चुनी जाती है तो रेखा गुप्ता की दावेदारी काफी मजबूत हो सकती है. फिलहाल देश में भाजपा के कोई भी महिला सीएम नहीं है.

 

कल है शपथ ग्रहण समारोह

 

शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा, जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा. मंगलवार को राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ, विनोद तावड़े, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शपथ ग्रहण से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया. इस संबंध में प्रदेश कार्यालय में बैठक भी हुई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में 30 हजार से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहीं खबर है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी वाले लोग भी शामिल होंगे।

 

 

 


Advertisement