Rajiv Pratap Rudy: सारण में चुनाव के दौरान राजीव प्रताप रूडी का RJD पर आरोप, बोले मारपीट और उदंडता पर…

पटना। आज प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में बिहार की पांच सीटों में से एक सारण सीट भी है, जो बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv […]

Advertisement
Rajiv Pratap Rudy: सारण में चुनाव के दौरान राजीव प्रताप रूडी का RJD पर आरोप, बोले मारपीट और उदंडता पर…

Nidhi Kushwaha

  • May 20, 2024 9:55 am IST, Updated 6 months ago

पटना। आज प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है। ऐसे में बिहार की पांच सीटों में से एक सारण सीट भी है, जो बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। इस सीट पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) से है। दरअसल, वोट डालने से पहले राजीव प्रताप (Rajiv Pratap Rudy) ने आरजेडी पर मतदान में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।

राजीव प्रताप रूडी ने लगाया आरोप

बता दें कि राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमें पता चला कि कुछ जगहों पर आरजेडी के कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हैं। हार की स्थिति में उदंडता पर आ गए हैं। ये तो समझा ही जा सकता है कि जब किसी की पार्टी के लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो गरीब वोटर को दबाते हैं तो निश्चित रूप से वो हार के संकेत होते हैं। प्रशासन अपना काम कर रहा है। लगातार चुनाव आयोग से शिकायतें की जा रही हैं।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि रिपोर्ट बहुत अच्छी है। मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं। बड़ी संख्या में मतदाता आ रहे हैं। हमें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि सभी मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर जाएंगे। आज मौसम भी अच्छा हो गया है। भगवान भी हमारा साथ दे रहे हैं। बता दें कि सारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी बेटी के साथ वोट डाला।

सारण में है कांटे की टक्कर

इस बार सारण लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखी जा रही है। यहां आरजेडी और बीजेपी दोनों की साख दांव पर है। दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। ये भी देखा जा रहा है कि आरजेडी अपनी परंपरागत सीट फिर से हासिल करना चाहती है। यही कारण है कि इस बार राजद सुप्रीमो ने इस सीट पर अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को टिकट दिया है।

Advertisement