पैक्स चुनाव के दौरान पुलिस पर हमला, उपद्रवियों की पहचान जारी

पटना: मोतिहारी जिले में हो रहे आज पैक्स चुनाव के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हमले हुए. जिले में करीब एक माह के अंदर पुलिस पर आधा दर्जन से अधिक हमले हो चुके हैं. दरअसल, जिले भर में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बनने की कोशिशें जोर पकड़ती नजर आ रही हैं। लगातार आ रही हमले की […]

Advertisement
पैक्स चुनाव के दौरान पुलिस पर हमला, उपद्रवियों की पहचान जारी

Shivangi Shandilya

  • November 26, 2024 10:35 am IST, Updated 2 hours ago

पटना: मोतिहारी जिले में हो रहे आज पैक्स चुनाव के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हमले हुए. जिले में करीब एक माह के अंदर पुलिस पर आधा दर्जन से अधिक हमले हो चुके हैं. दरअसल, जिले भर में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बनने की कोशिशें जोर पकड़ती नजर आ रही हैं।

लगातार आ रही हमले की ख़बर

आए दिन पुलिस और जनता के बीच हमले की खबरें आती रहती हैं. जिले के दो थाना क्षेत्रों में मंगलवार को फिर पुलिस पर हमला हुआ. इस हमले में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के पुलिस बल अपनी जान बचाकर भाग गये, जबकि दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में पुलिस ने दो बार फायरिंग की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

एक माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक हमले

एक माह के अंदर कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में मोतिहारी पुलिस पर आधा दर्जन से अधिक हमले हो चुके हैं. कई जगहों पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में पैक्स चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल बुधवार को होना है, जिसके चलते सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। लेकिन मंगलवार को बलुआ-गुआबारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रवेज आलम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर चुनाव प्रचार कर रहे थे.

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस

वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद कुंडवा चैनपुर थाने की पुलिस रैली स्थल पर पहुंची और बाइक रैली रोकने को कहा, जिसके बाद समर्थक नाराज हो गये. कुंडवा पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में चैनपुर थाने पर हमला. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई. ईंट-पत्थर चलते दिखे। खुद को घिरा देख पुलिस टीम को गाड़ी लेकर भागना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनाव के दौरान दो पैक्स अध्यक्षों के समर्थक भिड़े

बता दें कि जिले के दरपा थाना क्षेत्र में आज पैक्स चुनाव हो रहा है, जहां दो पैक्स अध्यक्षों के समर्थक आपस में मारपीट करने लगे. सूचना के बाद दरपा पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के तिनकोनी पंचायत बूथ पर पहुंची, जहां पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक पुलिस टीम के साथ जुटे थे. सूचना मिलते ही दरपा थाना प्रभारी उमाशंकर मांझी समेत अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति गंभीर देख पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी.

अन्य उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस

सुरेंद्र कुमार एवं तीन उपद्रवी पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रणविजय कुमार एवं अशोक कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. दरपा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. साथ ही अन्य उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. साथ ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया.

Advertisement