पटना। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। दूसरे चरण में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका, भागलपुर में पर्चा भरा जा रहा है। दूसरे चरण के हॉट सीट पूर्णिया से आज पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। पप्पू यादव के नामांकन पर बिहार कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अखिलेश सिंह […]
पटना। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। दूसरे चरण में पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, बांका, भागलपुर में पर्चा भरा जा रहा है। दूसरे चरण के हॉट सीट पूर्णिया से आज पप्पू यादव ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया। पप्पू यादव के नामांकन पर बिहार कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष अखिलेश सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी से बाहर जाकर नामांकन करने की किसी को इजाजत नहीं है।
मालूम हो कि महागठबंधन में पूर्णिया सीट राजद के कोटे में गई है। यहां से राजद ने बीमा भारती को पार्टी का सिंबल दिया है। पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन राजद ने उनकी मांग को अनसुनी कर दिया। वहीं पप्पू यादव इस बात पर अड़े रहे कि मैं जान दे दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोडूंगा।
नॉमिनेशन के बाद पप्पू यादव ने कहा कि मेरी राजनीतिक हत्या की साजिश थी। सीमांचल की आजादी, जातीय विवाद, भ्रष्टाचार और नफरत को खत्म करना है। हमेशा से पूर्णिया की जनता ने पप्पू यादव को जात-पात से ऊपर रखा है। मुझे कांग्रेस का आशीर्वाद प्राप्त है। पहली बार देश के दिलों में पप्पू यादव बैठे हुए हैं। सबकी एक ही आवाज है पूर्णिया और पप्पू यादव। मैं सबके साथ खड़ा रहा, हर परिस्थिति में लोगों के साथ खड़ा रहा। मैं इंडिया गठबंधन को मजबूत करूंगा, मेरा संकल्प राहुल गांधी है।