Pacs Election: पहले चरण के नामंकान आज से, 13 नंवबर तक चलेगी प्रक्रिया

पटना। पहले चरण में बिहार के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी। बीडीओ दफ्तर में उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के चिह्नित पैक्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी। […]

Advertisement
Pacs Election: पहले चरण के नामंकान आज से, 13 नंवबर तक चलेगी प्रक्रिया

Pooja Pal

  • November 11, 2024 4:57 am IST, Updated 4 weeks ago

पटना। पहले चरण में बिहार के 138 प्रखंडों के 1617 पैक्सों में चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी। बीडीओ दफ्तर में उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। पहले चरण में राज्य के सभी 38 जिलों के चिह्नित पैक्सों में नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी।

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी। 19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तारीख निश्चित की गई है। 26 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है। मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को मतों की गणना भी की जाएगी। जोकीहाट, पलासी, अररिया जिले के अररिया, अरवल के अरवल, बांका के अमरपुर, कलेर, औरंगाबाद के देव, कुटुम्बा, नवीनगर, मदनपुर, कटोरिया प्रखंड के पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा।

इन प्रखंडों में होगा नामांकन

गढ़पुरा, बेगूसराय के बखरी, बरियापुर, खोदावन्दपुर, छौड़ाही, नावकोठी, चेरिया पश्चिम चंपारण के भितहां, नौतान, इस्माइलपुर, नरकटियागंज, भागलपुर के शाहकुंड, सन्हौला, गोपालपुर प्रखंड के पैक्सों के लिए नामांकन किया जायेगा। पटना में 81 और मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन होना है। पूर्वी चंपारण में 69, कटिहार में 35, मधुबनी में 38, मुजफ्फरपुर में 74, किशनगंज में 39, लखीसराय में 22, खगड़िया में 22, मधेपुरा में 42, मुंगेर में 12, नालंदा में 53, नवादा में 64, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल होगा।

Advertisement