Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • PACS Election: 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित, राज्य निर्वाचन ने जारी की अधिसूचना

PACS Election: 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित, राज्य निर्वाचन ने जारी की अधिसूचना

पटना। बिहार के 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। प्राधिकार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक चुनाव स्थगित किया गया है। बिक्रम इंग्लिश, बक्सर के कुशलपुर, मधेपुरा के महुआ दिघड़ा पैक्स का चुनाव को स्थगित […]

Advertisement
PACS Election
  • November 14, 2024 6:54 am IST, Updated 5 months ago

पटना। बिहार के 16 पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। प्राधिकार ने बताया है कि अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक चुनाव स्थगित किया गया है। बिक्रम इंग्लिश, बक्सर के कुशलपुर, मधेपुरा के महुआ दिघड़ा पैक्स का चुनाव को स्थगित किया गया है।

चुनाव के लिए नामांकन

वहीं, जहानाबाद के कल्पा, लखीसराय के उरैन, उत्तर सेरथु, पूर्वी चंपारण के बराजयराम, बारावां, हराज नुरूल्लाहपुर पैक्स के भी चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। मुंगेर के गनैली, पश्चिम चंपारण के चनायनबांध, वैशाली के गोसपुर इजरा पंचायत, सारण के बाजीतपुर, सुल्तानपुर पंचायत, अरवल के किंजर और सीतामढ़ी के नरहा पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। पटना में 81 और मुजफ्फरपुर में 74 पैक्सों में चुनाव खगड़िया में 22, कटिहार में 35, किशनगंज में 39 में पहले चरण में चुनाव के लिए नामांकन होगा।

स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक

वहीं पूर्वी चंपारण में 69, नवादा में 64, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 38, लखीसराय में 22, मुंगेर में 12, मुजफ्फरपुर में 74, नालंदा में 53, पटना में 81 पैक्सों में पहले चरण के के लिए नामांकन होगा। रोहतास में 51, समस्तीपुर में 58, पूर्णिया में 33, शिवहर में 20, सहरसा में 22, शेखपुरा में 13, सीतामढ़ी में 37, सारण में 61, वैशाली में 55 और सुपौल में 39 पैक्सों में 26 नवंबर को चुनाव की तारीख निर्धारित है। पहले चरण में भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 14 से 16 नवंबर तक होगी।

पैक्स क्या है?

19 नवंबर को नामांकन वापस लेने और चुनाव चिह्न आवंटित करने की तिथि निर्धारित की गई है। 26 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के दिन ही 26 नवंबर या 27 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति यानी पैक्स। पैक्स आम लोगों को सुविधा मुहैया करता है। पैक्स एक सहकारी समिति है। यह किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन, बीज, खाद, दवाइयां उपलब्ध करवाती है. इससे किसानों को बहुत लाभ होता है।


Advertisement