Lok Sabha Elections: सड़क-बिजली को लेकर वोट का बहिष्कार, तो कहीं धूप के कारण घट रहा मतदान प्रतिशत

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। बता […]

Advertisement
Lok Sabha Elections: सड़क-बिजली को लेकर वोट का बहिष्कार, तो कहीं धूप के कारण घट रहा मतदान प्रतिशत

Nidhi Kushwaha

  • April 26, 2024 6:13 am IST, Updated 7 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह सात बजे से 9 बजे तक 9.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

भागलपुर में वोट का बहिष्कार

इसी बीच खबर आ रही है कि सड़क को लेकर भागलपुर में दो जगहों पर वोट का बहिष्कार हुआ। सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत एक गांव और भागलपुर लोकसभा के कहलगांव क्षेत्र के गांव में लोगों ने वोट बहिष्कार किया है। सुल्तानगंज में लोगों का कहना है कि रोड नहीं, तो वोट नहीं। वहीं सूचना मिलने पर डीसीएलआर बूथ संख्या 192 पर पहुंचकर, ग्रामीणों से बात कर रहे हैं। इसके अलावा कहलगांव के कुमारशाही गांव में वोट का बहिष्कार करते ग्रामीण फोरलेन पर सर्विस रोड की मांग कर रहे हैं। यहां भी अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं।

धूप के कारण घट रहा वोट प्रतिशत

इसके अलावा एसएसवी कॉलेज कहलगांव में मतदाताओं की तादाद एकदम कम है। जिस कारण यहां अब तक सिर्फ 7 प्रतिशत ही मत पड़े हैं। यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि धूप की वजह से लोग मतदान करने के लिए नहीं निकल रहे हैं।

वहीं बांका के अमरपुर के बूथ संख्या 313 घोघा गौरीपुर में पानी बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण मतदान करने के लिए बूथ पर नहीं पहुंच रहे। जिस कारण यहां सुबह 10.10 बजे तक 616 वोटर में सिर्फ 11 वोटर्स ने ही वोट डाला।

कुल कितने मतदाता

सभी पांच लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) क्षेत्रों में कुल 93,96,298 मतदाता हैं। जिसमें से 48,81,437 पुरुष मतदाता हैं, 45,14,555 महिलाएं और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 306 है। इसके अलावा इसमें पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1,37,773 है। 20 से 29 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20,86,853 है और 100 साल से ऊपर मतदाताओं की संख्या 2379 है।

Advertisement