Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण इन नेताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों से की अपील

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: बिहार में तीसरे चरण इन नेताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, लोगों से की अपील

Nidhi Kushwaha

  • May 7, 2024 6:03 am IST, Updated 7 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें कि बिहार में सुबह 9 बजे तक 10.41 फीसदी मतदान हुआ है। का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया गया है।

इन नेताओं ने किया मतदान

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गौरव गढ़ की बूथ संख्या 138 पर पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने ये दावा किया कि एनडीए की बिहार में 40 की 40 सीट पर जीत होगी। इसके अलावा झंझारपुर से जेडीयू के उम्मीदवार रामप्रीत मंडल ने मतदान किया। रामप्रीत मंडल ने मतदान के बाद कहा कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए एनडीए को वोट दें। देश में 400 के पार सीट पर विजयी बनाएं।

वहीं सुपौल में बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ मोदी को देखकर वोट कर रहे हैं। हम लोगों ने 400 के पार सोचा है उससे पार जाएंगे। शाहनवाज हुसैन मतदान करने के लिए देर रात पटना से सुपौल पहुंचे थे। नगर परिषद क्षेत्र के कोसी प्रोजेक्ट स्थित मतदान केंद्र संख्या 151 पर उन्होंने लाइन में लगकर वोट डाला।

सुपौल एसपी ने डाला वोट

सुपौल संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 144 पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से भी अपने मतदान करने की अपील की। सुपौल एसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन बूथों पर शाम 4 बजे तक ही होगी वोटिंग

बता दें कि बिहार में कई बूथों पर आज शाम के चार बजे तक ही वोटिंग (Lok Sabha Elections 2024) होगी। जिसमें मधेपुरा के महिषी विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या-15 से 26, 30 से 33, 62 से 228, 264 से 270 एवं 298 से 314 कुल 270 बूथों पर शाम 6 बजे तक एवं शेष 107 बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान होगा। जबकि खगड़िया के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 1 से 39, 43 से 54, 56, 60 से 62, 68 से 69, 89 से 93, 98 से 274, 277, 288 से 333, 343, 344, 349 से 359 कुल 299 बूथों के लिए शाम 6 बजे तक एवं अन्य 60 बूथों पर शाम के 4 बजे तक वोटिंग कराई जाएगी।

Advertisement