Lok Sabha Elections 2024: शाहनवाज हुसैन ने कतार में लगकर डाला वोट, बोले पहले मतदान फिर जलपान

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का […]

Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: शाहनवाज हुसैन ने कतार में लगकर डाला वोट, बोले पहले मतदान फिर जलपान

Nidhi Kushwaha

  • May 7, 2024 3:28 am IST, Updated 7 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

पहले मतदान फिर जलपान- शाहनवाज हुसैन

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुपौल के बूथ संख्या 160 पर मतदान (Lok Sabha Elections 2024) किया। इस दौरान उन्होंने भी आम लोगों की तरह मतदाताओं की कतार में लग कर अपनी बारी की प्रतिक्षा की। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने पहले मतदान किया है। फिर मैं जलपान करुंगा। मैंने लाइन में लगकर वोट डाला है। 19 लोगों ने हमसे पहले वोट डाला। बीसवें नंबर पर मैंने वोट डाला। मेरा वोट भारत को शक्ति देगा। लोकतंत्र को मजबूत करेगा। भारत को आर्थिक शक्ति बनाएगा। मेरा वोट देश को विश्व गुरु बनाने की राह पर आगे बढ़ाएगा। मेरी अपील है कि सभी लोग पहले मतदान करें फिर जलपान करें। तीसरे चरण की वोटिंग देश के मिजाज के साथ ही होगी और वह देश को मजबूत करेगी।

तीसरे चरण में इतने मतदाता

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 98 लाख 60 हजार 357 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। 9060357 मतदाताओं में 51 लाख 29473 पुरुष और 4730602 महिला मतदाता हैं। सभी पांच लोकसभा सीटों पर 322 ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की ओर से तीसरे चरण के लिए 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Advertisement