पटना। प्रदेश में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) बिना किसी बहस-विवाद के शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। जिले के 16 थाना क्षेत्रों में जहां 24 नाके बनाए गए है। तो वहीं वाहनों की कड़ी जांच के लिए 214 स्थानों पर चेक पोस्ट(Lok Sabha Election) बनाए गए है। नाकों […]
पटना। प्रदेश में लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election) बिना किसी बहस-विवाद के शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है। जिले के 16 थाना क्षेत्रों में जहां 24 नाके बनाए गए है। तो वहीं वाहनों की कड़ी जांच के लिए 214 स्थानों पर चेक पोस्ट(Lok Sabha Election) बनाए गए है। नाकों पर 24 घंटे पुलिस मौजूद रहेगी। चेक पोस्ट वाहनों की जांच तेजी से की जा रही है। इसके साथ ही सोमवार को जिले के 12 से अधिक थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दीघा में तीन, पाटलिपुत्र में तीन, बुद्धा कालोनी में पांच, राजीव नगर में चार, कोतवाली क्षेत्र में तीन चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इसी तरह नगर पुलिस अनुमंडल के पीरबहोर में तीन, गांधी मैदान क्षेत्र में सात, कदमकुआं में चार चेक पोस्ट, सचिवालय पुलिस अनुमंडल के सचिवालय क्षेत्र में चार,हवाई अड्डा में 4, श्रीकृष्णापुरी में 4,गर्दनीबाग में 5, शास्त्रीनगर में 7 चेक पोस्ट बनाए गए है। सदर पुलिस अनुमंडल के कंकड़बाग में 3, पत्रकारनगर में 2, जक्कनुपर में 3, रामकृष्ण नगर में 4, परसाबाजार में 3, गौरीचक में 3 और गोपालपुर में 3 जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन सभी चेक पोस्टों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
इसी तरह बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में 4, फतुहा में 4, खुसरूपुर में 5, दीदारगंज में 2, शाहजहांपुर में 1, दनियावा में 3, नदी थाना क्षेत्र में 3 स्थानों पर वाहनों की जांच के लिए चेक पोस्ट बनाए गए है। इसी तरह धनरुआ में 6 चेक पोस्ट, , भगवानगंज में एक सदर पुलिस अनुमंडल के कंकड़बाग में 3, मसौढ़ी पुलिस अनुमंडल के मसौढ़ी में 4 चेक पोस्ट, परसाबाजार में 3, रामकृष्ण नगर में 4,पत्रकारनगर में 2, गौरीचक में 3, जक्कनुपर में 3 और गोपालपुर में 3 जगह चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन सभी चेक पोस्टों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
फतुहा के मस्ताना घाट, केवलातर घाट,खशुरूपुर में नगर नौसा रोड, दीदारगंज में गोप घाट के समीप गंगा किनारे, बैकठपुर घाट, कुर्थी घाट, आदिलपुर घाट, दनियावां में तरौड़ा मोड़, शाहजहांपुर में सिमेंट फैक्ट्री के पास, नदी क्षेत्र के कच्ची दरगाह पीपापुल के पास नाका बनाया गया है।वहीं बिहटा के कोईलवर पुल के पास, दानापुर पीपापुल, शाहपुर पतलापुर बाजार, पालीगंज के महाबलीपुर और अकबरपुर के पास, सिगोड़ी में धोखरहा मोड़ और खिड़ीमोड़ के इमामगंज के पास, धनरूआ में पभेड़ा, टड़वा, मसौढ़ी में नदौल, बेरथु तीन मुहानी,बांसबिगहा चिकसौरा माड़, भगवानगंज के रौनिया और खरौना माड़, कादिरगंज के ईमलिया मोड़ और दतमई के आगे पुलिया के पास नाके बनाए गए है।