Lok Sabha Election 2024 Result: गठबंधन को एकजुट करने के रखने के लिए, छोटे दलों से आज करेंगे बैठक

0
95
Lok Sabha Election 2024 Result: To keep the alliance united, will meet with small parties today
Lok Sabha Election 2024 Result: To keep the alliance united, will meet with small parties today

पटना।(Lok Sabha Election 2024 Result) गठबंधन को एकजुट रखने के लिए, आज अमित शाह छोटे दलों के साथ आज करेंगे बैठक। संतुलन स्थापित करने और गठबंधन को एकजुट रखने के लिए पार्टी शनिवार को छोटे दलों के नेताओं के साथ बैठक करेगी। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में राज्यों के सियासी हालात पर खास ध्यान दिया गया है। छोटें दलों को भी मंत्रिपरिषद में मौका मिल सकता है, जिसके पास महज एक ही सीट है।अल्पमत में होने के बावजूद नई सरकार में भाजपा का पुराना रुतबा अभी भी कायम रहेगा। एनडीए के घटक दलों की बैठक से यही संकेत मिले हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर वरिष्ठ नेता अमित शाह की उपस्थिति में हुई एनडीए की बैठक में तेदेपा को 3, जदयू को 2 और लोजपा, एनसीपी, शिवसेना, जनकल्याण, जदएस, रालोद को एक-एक मंत्री पद देने पर सहमति बनी है।

छोटे दलों को मिलेगा राज्यमंत्री का पद

अमित शाह ने घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक की। जदयू संग हुई बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अलावा संजय झा और ललन सिंह मौजूद थे। चंद्रबाबू नायडू के साथ भी दो सांसद थे, वहीं अजीत पवार के साथ प्रफुल्ल पटेल थे। पवन कल्याण व चिराग पासवान ने अकेले ही मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, तेदेपा को एक कैबिनेट और दो राज्यमंत्री, जदयू को एक कैबिनेट व एक राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर सहमति बनी है। लोजपा, शिवसेना व एनसीपी को एक-एक कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा। इसके अलावा जनकल्याण पार्टी सहित कुछ छोटे दलों को राज्यमंत्री का एक-एक पद मिलेगा। विभागों का फैसला रविवार को होने वाले शपथ के दिन या उसके बाद किया जाएगा।

सियासी हालात पर खास ध्यान

संतुलन स्थापित करने और गठबंधन को एकजुट रखने के लिए पार्टी नेतृत्व शनिवार यानी आज छोटे दलों के नेताओं के साथ बैठक करेगा। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में राज्यों के सियासी हालात पर खास ध्यान दिया गया है। ऐसे दलों को भी मंत्रिपरिषद में मौका मिल सकता है, जिसके पास महज एक ही सीट है। सूत्रों के अनुसार घटक दलों की ओर से दबाव की कोई बात नहीं गई है। सरकार गठन के साथ ही पार्टी के प्रदर्शन पर ध्यान देना है। जदयू-तेदेपा दलों की नजर मंत्री पद से अलग राज्य से जुड़े मामलों पर है। इसीलिए मंत्री पद के फॉर्मूले पर ज्यादा आनाकानी नहीं की है। लोजपा, जनकल्याण पार्टी का रुख भी सकारात्मक रहा है।