Lok Sabha Chunav 2024 : चल-चल ए बहिनी वोट गिरावे, चल-चल ये भइया वोट गिरावे- सीईओ बिहार

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को चौथे फेज की वोटिंग हो रही है। (Lok Sabha Chunav 2024) इस बीच बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर महिलों का आभार जताया जा रहा है। साथ ही लिखा गया है कि प्रदेश में आज पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग जारी है। […]

Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024 : चल-चल ए बहिनी वोट गिरावे, चल-चल ये भइया वोट गिरावे- सीईओ बिहार

Shivangi Shandilya

  • May 13, 2024 8:05 am IST, Updated 6 months ago

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए आज सोमवार को चौथे फेज की वोटिंग हो रही है। (Lok Sabha Chunav 2024) इस बीच बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर महिलों का आभार जताया जा रहा है। साथ ही लिखा गया है कि प्रदेश में आज पांच लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग जारी है। इस दौरान दरभंगा लोकसभा क्षेत्रों में चौथे फेज में हो रहे वोटिंग में युवा वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

सोशल मीडिया एक्स पर सीईओ बिहार ने लिखा

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में हो रहे मतदान में दिखा युवा मतदाताओं में उत्साह। कोई भी वोट छूटे नहीं, आएं हम सब मिलकर वोट करें।

चौथे चरण की मतदान तिथि- 13 मई 2024
चौथे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र- 14-दरभंगा, 22-उजियारपुर, 23-समस्तीपुर, 24-बेगूसराय, 28-मुंगेर

सीईओ बिहार ने अपने पोस्ट में आगे लिखा

चलअ-चलअ ये बहिनी वोट गिरावे, चलअ-चलअ ये भईया वोट गिरावे।
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के 136-सरायरंजन AC अहमदपुर पंचायत में बैलगाड़ी से वोट देने जाती महिला मतदाताओं में दिखा खुशी का माहौल।

पोस्ट में सीईओ बिहार ने लिखा

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण में वृद्ध मतदाताओं की मदद करते हुए वॉलिंटियर्स और सुरक्षा कर्मी। कोई भी वोट छूटे नहीं, आएं हम सब मिलकर वोट करें।

चौथे चरण की मतदान तिथि-13 मई 2024
चौथे चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-14-दरभंगा,22-उजियारपुर, 23-समस्तीपुर, 24-बेगूसराय, 28-मुंगेर

Advertisement