पटना: बिहार में आज (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन पांच सीटों में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई है। अभी तक इन पांच सीटों पर कुछ दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग किया है। जेडीयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर […]
पटना: बिहार में आज (20 मई) को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन पांच सीटों में सुबह 9 बजे तक 8.86 फीसदी वोटिंग हुई है। अभी तक इन पांच सीटों पर कुछ दिग्गजों ने अपने मत का प्रयोग किया है। जेडीयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने मत का प्रयोग किया है। नित्यानंद राय ने लोगों से मतदान करने के लिए अपील भी की है।
आज हो रहे मतदान को लेकर जेडीयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर, राजद सांसद मनोज झा, नित्यानंद राय, पूर्व मंत्री और भाजपा के नेता सुरेश शर्मा समेत अन्य नेताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया है। इस दौरान बीजेपी नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको मतदान करना चाहिए। लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है। साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकल कर पहले मतदान करे फिर कोई काम करें।
आज हो रहे चुनाव में आठ राज्यों की 49 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे। इस चरण में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी समेत अन्य दलों के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। ऐसे में इस चुनाव को अगर वीआईपी चुनाव का नाम दिया जाए तो ज्यादा सही होगा। क्योंकि इस चुनाव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपिल पटेल, अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, कंगना रनौत, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य, चिराग पासवान जैसे दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है।