Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Bihar Phase 7 Voting : मतदान करने पहुंचे व्हील चेयर पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप भी दिखें साथ

Bihar Phase 7 Voting : मतदान करने पहुंचे व्हील चेयर पर तेजस्वी यादव, तेजप्रताप भी दिखें साथ

पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। इस बीच राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग […]

Advertisement
Tejashwi Yadav arrived on wheel chair to vote
  • June 1, 2024 4:51 am IST, Updated 10 months ago

पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। इस बीच राजद नेता व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व्हील चेयर पर बैठकर अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंचे, उनके साथ तेजप्रताप यादव भी दिखें।जहां दोनों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार भी थोड़ी देर में बख्तियारपुर स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करेंगे।

मतदान के बाद कहा, गठबंधन की जीत

बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने वेटरनरी कॉलेज में अपने मत का प्रयोग किया है। बता दें कि तेजस्वी बीमार अवस्था में दिखें, व्हीलचेयर में बैठ कर पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया है। वोट डालने के बाद वो अपने घर के लिए निकल गए। इस कड़ी में तेजस्वी ने मीडिया से वार्ता करते हुए अपने गठबंधन के जीत का दावा किया है। साथ ही लोगों को मतदान करने की अपील भी की है।

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1796765922885349755

इन दिग्गजों की साख दांव पर

बता दें कि आखिरी फेज में पीएम नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रणौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की किस्मत का फैसला जनता कर रही है। इस फेज में कुल 10.06 करोड़ वोटर्स 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इवीएम मशीन में कैद हो रहे हैं।


Advertisement