Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Bihar Lok Sabha Election : बिहार में आठ सीटों पर मतदान शुरू, कई बूथों पर नहीं पहुंचे हैं वोटर्स

Bihar Lok Sabha Election : बिहार में आठ सीटों पर मतदान शुरू, कई बूथों पर नहीं पहुंचे हैं वोटर्स

पटना : बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। वोट देने के लिए वोटर्स पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लाइन में लग गए. वहीं कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिल रही है. कुछ पोलिंग बूथों पर अधिक नजर बता दें कि पूर्वी […]

Advertisement
बिहार में आठ सीटों पर मतदान शुरू
  • May 25, 2024 2:20 am IST, Updated 10 months ago

पटना : बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। वोट देने के लिए वोटर्स पोलिंग बूथों पर सुबह से ही लाइन में लग गए. वहीं कई केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतार देखने को मिल रही है.

कुछ पोलिंग बूथों पर अधिक नजर

बता दें कि पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की तरफ से सुबह 5 बजे से जिला नियंत्रण कक्ष से वोटिंग प्रक्रिया पर लगातार नजर रखी जा रही है. सभी पोलिंग बूथों से मॉक पोल के संबंध में सूचना ली जा रही है. नियंत्रण कक्ष में अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं अन्य पदाधिकारी भी लगातार बने हुए हैं.

कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता काफी कम

बिहार के मोतिहारी से ख़बर सामने आ रही है कि यहां कुछ पोलिंग बूथों पर मतदाता काफी कम संख्या में पहुंचे हैं. बता दें कि मोतिहारी सदर के 123 और 124 नंबर बूथ पर अभी वोटर्स की संख्या न के बराबर है.

इन सीटों पर वोटिंग शुरू

आमचुनाव के छठे फेज में बिहार की 8 लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में आज (25 मई) चुनाव शुरू हो चुका है। सभी 8 सीटों के लिए कुल 14872 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 13591 और शहरी क्षेत्र में 1281 पोलिंग बूथ हैं. इनमें से 7660 मतदान बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय से निगरानी रखी जा रही है।

छठे फेज में इतने मतदाता

कुल वोटर्स – 1,49,32,165

पुरुष वोटर्स – 78,23,793

महिला वोटर्स – 71,07,944

थर्ड जेंडर वोटर्स – 428

पहली बार वोटिंग करने वाले 18 से 19 वर्ष के बीच वाले वोटर्स – 2,12,496

20 से 29 वर्ष के वोटर्स की संख्या- 31,49,316

100 साल से ऊपर के वोटर्स – 3014

85 वर्ष से ऊपर के वोटर्स – 1,04,873

दिव्यांग वोटर्स की संख्या- 1,42,568


Advertisement