पटना: बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। मतदान को लेकर वोटर्स में अधिक उत्साह है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “”पहले मतदान फिर जलपान’लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव […]
पटना: बिहार की आठ सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है। मतदान को लेकर वोटर्स में अधिक उत्साह है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “”पहले मतदान फिर जलपान’लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव लोकसभा चुनाव 2024 में आज छठे चरण का मतदान हो रहा है। आप सभी मतदाता भाइयों/बहनों से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र के इस पावन उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु अधिक संख्या में मतदान करें।.”
बता दें कि दिवंगत बाहुबली और राजनेता मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सीवान में अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभाया है. वह खुद यहां से निर्दलीय चुनाव भी लड़ रही हैं. यहां से राजद ने अवध बिहारी चौधरी और JDU ने विजय लक्ष्मी देवी को चुनावी मैदान में उतारा है.
आज छठे फेज में सीवान सीट पर हो रहे चुनाव को लेकर आमलोगों में अधिक उत्साह है. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी भी पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया है।
बता दें कि पश्चिम चंपारण 8, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 11, वाल्मीकिनगर में 10, शिवहर 12 और सीवान में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुरक्षा को देखते हुए इन आठों लोकसभा सीटों पर कुल 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।