Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Bihar by-Election: बीजेपी ने उप चुनावों को लेकर कसी कमर, जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Bihar by-Election: बीजेपी ने उप चुनावों को लेकर कसी कमर, जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

पटना। बीजेपी ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। ये 40 हस्तियां चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव से पहले जीत के लिए माहौल तैयार करेंगे। उपचुनाव को लेकर पार्टी कितनी सीरियस है, इसका पता सूची देखकर […]

Advertisement
Bihar by-Election
  • October 22, 2024 3:15 am IST, Updated 6 months ago

पटना। बीजेपी ने बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। ये 40 हस्तियां चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले एनडीए प्रत्याशियों के लिए चुनाव से पहले जीत के लिए माहौल तैयार करेंगे। उपचुनाव को लेकर पार्टी कितनी सीरियस है, इसका पता सूची देखकर किया जा सकता है।

कई बड़े चेहरे जाएंगे जनता के बीच

जारी लिस्ट में पार्टी के सभी बड़े दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। भाजपा की तरफ से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का नाम पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और फिर तीसरे नंबर पर विजय कुमार सिन्हा का नाम है। इसके अतिरिक्त नित्यानंद राय, सतीश चंद्र दुबे, गिरिराज सिंह, गोपाल नारायण सिंह, राधा मोहन सिंह, संजय जायसवाल, ऋतुराज सिन्हा, मंगल पांडेय और डॉ. राज भूषण निषाद जैसे चेहरे भी अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ चुनावी माहौल तैयार करेंगे।

इन दिग्गजों को किया शामिल

इस सूची में नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, विनोद तावड़े, भीखूभाई दलसानिया, रवि शंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, डॉ. प्रेम कुमार, दीपक प्रकाश, राजीव प्रताप रूडी, सैयद शाहनवाज हुसैन, राज कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। इनके अतिरिक्त नितिन नबीन, तारकिशोर प्रसाद, अमरेंद्र प्रताप सिंह, नीरज कुमार बबलू, विवेक ठाकुर, सुशील सिंह, रेणु देवी, संतोष सिंह, जनक चमार, हरि साहनी, केदार प्रसाद गुप्ता, नीतीश मिश्रा, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, भीम सिंह, अनिल शर्मा, शिवेश राम, राजेश वर्मा और मिथिलेश तिवारी का भी नाम इस सूची में शामिल किया गया है।

4 सीटों पर उपचुनाव होने है

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसमें बेलागंज, तरारी, रामगढ़ और इमामगंज सीट शामिल है। बीजेपी ने इन चार में से दो सीट तरारी और रामगढ़ सीट पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अतिरिक्त इमामगंज में जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ की दीपा मांझी और बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को बीजेपी ने अपना समर्थन दिया है। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है।


Advertisement