Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • 2 दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

2 दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे असदुद्दीन ओवैसी, 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जोर-शोर से जुट गई हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी चुनाव लड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए एआईएमआईएम के प्रमुखओवैसी दो दिवसीय दौरे पर 2 मई यानी आज बिहार आ रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम एआईएमआईएम प्रवक्ता आदिल हसन […]

Advertisement
Asaduddin Owaisi will visit
  • May 2, 2025 7:51 am IST, Updated 10 hours ago

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तमाम पार्टियां तैयारी में जोर-शोर से जुट गई हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) भी चुनाव लड़ेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए एआईएमआईएम के प्रमुखओवैसी दो दिवसीय दौरे पर 2 मई यानी आज बिहार आ रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी के कार्यक्रम

एआईएमआईएम प्रवक्ता आदिल हसन ने बताया कि प्रदेश इकाई की ओर से लगभग 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी को दिया गया है। अब कितनी सीटों पर चुनाव लड़ना है, इस पर आखिरी फैसला ओवैसी लेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार यानी आज शाम असदुद्दीन ओवैसी किशनगंज पहुंचेंगे। किशनगंज एक मुस्लिम बहुल इलाका है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। रात के समय विश्राम करेंगे। शनिवार को किशनगंज के बहादुरगंज में रैली को संबोधित करेंगे।

गोपालगंज से गोरखपुर के लिए रवाना

इसके बाद दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे। दरभंगा में पार्टी नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। 03 मई यानी को ही दरभंगा से मोतिहारी चले जाएंगे। मोतिहारी में रात को आराम करेंगे। 4 मई को मोतिहारी के ढाका में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद 04 मई यानी रविवार को गोपालगंज जाएंगे। वहां पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। गोपालगंज से रविवार को ही गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

बिहार में फिर आजमाएंगे अपनी ताकत

बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओवैसी का यह दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र (अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार) पर उनकी खास नजर है। साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उनमें से 5 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी। कई सीटों पर आरजेडी की हार का कारण ओवैसी को माना गया था। अब एक बार फिर ओवैसी बिहार में अपनी ताकत आजमाने के लिए तैयार हैं।


Advertisement