Weather News: आज से केरल में दस्तक देगा मॉनसून, कम होगा लू का प्रकोप

पटना। वीरवार को उत्तर और मध्य भारत में जारी लू(Weather News) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगेगा आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी। लेकिन फिलहाल गर्मी का(Weather News)सितम अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यह अनुमान जारी किया है कि आज […]

Advertisement
Weather News: आज से केरल में दस्तक देगा मॉनसून, कम होगा लू का प्रकोप

Shivangi Shukla

  • May 30, 2024 9:23 am IST, Updated 6 months ago

पटना। वीरवार को उत्तर और मध्य भारत में जारी लू(Weather News) का प्रकोप धीरे-धीरे कम होने लगेगा आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी। लेकिन फिलहाल गर्मी का(Weather News)सितम अभी भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को यह अनुमान जारी किया है कि आज से केरल में मॉनसून दस्तक देगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में झुलसा देने वाली गर्मी अभी भी जारी है।

इन राज्यों में जारी रहेगा लू का कहर

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, जम्मू संभाग और हिमाचल प्रदेश में लू का कहर जारी रहेगा । इन राज्यों में शुक्रवार तक लू की स्थिति में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार को अधिकतम तापमान 46 से 50 डिग्री के बीच रहा। पश्चिमी भारत के कई हिस्सों और मध्य व पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में गर्म और नमी वाला मौसम बना रह सकता है।

मानसून जल्द ही देगा दस्तक

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की सीमा से गुजरे रेमल तूफान ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है। यह पूर्वोत्तर में मॉनसून के जल्दी आने के कारण हो सकता है। त्रिपुरा, नागालैंड,अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और असम में मॉनसून के आगमन की सामान्य तारीख 5 जून है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ भागों में, मालदीव, लक्षद्वीप,कोमोरिन के शेष भागों, दक्षिण-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और पूर्वोतर राज्यों के कुछ इलाकों में मॉनसून की स्थिति के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।

Advertisement