Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Voter ID Card: घर बैठें करें अप्लाई, हफ्ते भर में होम डिलीवरी होगी आपकी वोटर आईडी कार्ड

Voter ID Card: घर बैठें करें अप्लाई, हफ्ते भर में होम डिलीवरी होगी आपकी वोटर आईडी कार्ड

पटना: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है लोग अपनी वोटर आईडी कार्ड की खोजबीन शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होता है वह इसे पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने लगते हैं. बता दें कि लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वोटर आईडी कार्ड बन सके और […]

Advertisement
  • December 2, 2024 6:16 am IST, Updated 4 months ago

पटना: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता है लोग अपनी वोटर आईडी कार्ड की खोजबीन शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं होता है वह इसे पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने लगते हैं. बता दें कि लोग ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वोटर आईडी कार्ड बन सके और चुनाव के दौरान वे अपने अधिकार का इस्तेमाल भी कर सकें और सही नेता को वोट दे सकें।

घर बैठें करें अप्लाई

वैसे तो वोटर आईडी कार्ड आसानी से बन जाता है, लेकिन अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो यह परेशानी भरा काम लग सकता है। हालांकि आप आज के समय में घर बैठे भी वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

इस तरह बनाएं कार्ड

इसके लिए आज हम ऐसा तरीका जानेंगे जिसके जरिए हम अपने स्मार्टफोन का यूज करके वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. आपको बता दें कि यह बेहद आसान प्रक्रिया है और आपके बहुत काम आ सकती है। अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया पढ़ें।

वोटर आईडी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके वोटर आईडी कार्ड सीधे अपने घर मंगवा सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप चाहें तो महज 10 दिन में ही आपको वोटर आईडी कार्ड मिल जाएगा। आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में.

अप्लाई करने के लिए फॉलो करे कुछ स्टेप्स

-सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाना होगा।

  • अब होमपेज पर नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर टैप करें।

-इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन सेक्शन में रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर पर टैप करें।

-यहां फॉर्म-6 डाउनलोड करें, उसमें अपनी जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।

अब आपको अपनी ई-मेल आईडी पर एक लिंक प्राप्त होगा।

-इस लिंक के जरिए आप वोटर आईडी कार्ड आवेदन की स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

-इसके बाद सात दिन के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर आ जाएगा.


Advertisement