पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान आज सोनीपत के निफ्टम (NIFTEM) इंस्टीट्यूट पहुंचे, जहां उन्होंने संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा के साथ छात्रों से संवाद भी किया। लेकिन दौरे के दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। हमले को बताया कायरतापूर्ण चिराग पासवान ने […]
पटना। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान आज सोनीपत के निफ्टम (NIFTEM) इंस्टीट्यूट पहुंचे, जहां उन्होंने संस्थान की गतिविधियों की समीक्षा के साथ छात्रों से संवाद भी किया। लेकिन दौरे के दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
चिराग पासवान ने इस हमले को “कायरतापूर्ण” करार देते हुए कहा कि पूरा देश इस अमानवीय घटना से आक्रोशित है। मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि देश के निर्दोष नागरिकों की एक-एक बूंद खून का बदला लिया जाएगा। हम आतंकियों और उनके आकाओं को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे। उन्होंने यह भी दोहराया कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और इस बार भी सरकार पूरे दमखम के साथ कार्रवाई करेगी।
चिराग पासवान ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि इंडस वाटर ट्रीटी पर भारत का रुख अब पूरी तरह स्पष्ट है। आने वाले समय में पाकिस्तान पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा। यह देश की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा का मामला है, जिसमें किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। राजनीतिक मोर्चे पर बात करते हुए उन्होंने बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र किया और आत्मविश्वास के साथ कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
पीएम मोदी पर जनता का विश्वास अडिग है और यह चुनाव उसी विश्वास की मुहर साबित होगा। जब उनसे बिहार में उनकी भूमिका को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बिहार मेरी प्राथमिकता है। अगर मुझे वहां काम करने का अवसर मिला, तो मैं निश्चित तौर पर बिहार जाऊंगा और अपने राज्य की सेवा करूंगा।