लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा की गई है। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने सोमवार को बताया कि मेले के लिए 3,000 खास ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें से 560 ट्रेनें रिंग रेल मार्ग […]
लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खास सुविधा की गई है। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए खास तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने सोमवार को बताया कि मेले के लिए 3,000 खास ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिनमें से 560 ट्रेनें रिंग रेल मार्ग पर संचालित होंगी।
प्रयागराज और आसपास के 9 रेलवे स्टेशनों सुबेदारगंज, प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, प्रयागराज रामबाग और झूंसी के साथ मेले क्षेत्र में 560 टिकटिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। इन काउंटरों से प्रतिदिन 10 लाख टिकट जारी किए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 15 दिन पहले टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। महाकुंभ मेले के लिए खास रिंग रेल रूट तैयार किए गए हैं।
ये मार्ग प्रयागराज-वाराणसी- अयोध्या-प्रयागराज, प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, प्रयागराज-संगम, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और प्रयागराज-मानिकपुर- झांसी-गोविंदपुरी-चित्रकूट-झांसी शामिल है। मेले के दौरान सुरक्षा के लिए 18,000 से ज्यादा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राज्य रेलवे पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। प्रयागराज जंक्शन पर शहर की ओर से प्रवेश और सिविल लाइन की ओर से निकास की व्यवस्था की जाएगी।
प्रयागराज जंक्शन पर 6 बेड वाला ऑब्जर्वेशन रूम भी स्थापित किया गया। जिसमें कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ग्लूकोमीटर, ईसीजी मशीन, स्ट्रेचर और नेबुलाइजर जैसी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। मेले में यात्री सुरक्षा के लिए 1,186 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से 116 कैमरे AI आधारित फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस हैं। जो किसी भी असामाजिक तत्व की पहचान कर सकेंगे। रेलवे इस कोशिश में जुटा है कि महाकुंभ 2025 में यात्री सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का कर सकेंगे।