छपरा में दो भागों में बंटी ट्रेन, लोगों की होशियारी से टला रेल हादसा

पटना: बिहार में एक बार फिर रेल हादसा टल गया है. आज बुधवार को छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के पास एक मालगाड़ी (train accident) दो हिस्सों में बंट गयी और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जब लोगों ने यह घटना देखी तो चिल्लाये और ड्राइवर को सूचना दी. […]

Advertisement
छपरा में दो भागों में बंटी ट्रेन, लोगों की होशियारी से टला रेल हादसा

Shivangi Shandilya

  • October 30, 2024 11:06 am IST, Updated 3 weeks ago

पटना: बिहार में एक बार फिर रेल हादसा टल गया है. आज बुधवार को छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पश्चिमी रेलवे ढाला के पास एक मालगाड़ी (train accident) दो हिस्सों में बंट गयी और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. जब लोगों ने यह घटना देखी तो चिल्लाये और ड्राइवर को सूचना दी.

करीब आधे घंटे तक बाधित रहा परिचालन

बता दें कि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ. (train accident) इस घटना के कारण इस रेलखंड के अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन करीब आधे घंटे तक बाधित रहा, जबकि रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई उक्त घटना के कारण छपरा हाजीपुर रूट पर भी वाहनों का परिचालन आधे घंटे तक बाधित रहा.

घटना के बाद लोग हुए परेशान

रेलकर्मियों की मदद से दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी को जोड़ा गया। जिसके बाद ट्रेन छपरा की ओर रवाना हो गयी. ट्रेन के गुजरने के बाद दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला को खोला गया जिसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. काफी देर तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने के कारण रेलवे क्रॉसिंग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान काफी लोगों को परेशान होना पड़ा।

Advertisement