IPL ऑक्शन में बिहार के इन 4 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, सबसे कम उम्र के वैभव भी शामिल

पटना: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी आज 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होनी है। इस बार का IPL बिहार के लिए खास है. क्योंकि यहां 4 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. IPL 2025 में राज्य के चार खिलाड़ी नजर आएंगे. इसमें सबसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, लेग स्पिनर […]

Advertisement
IPL ऑक्शन में बिहार के इन 4 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, सबसे कम उम्र के वैभव भी शामिल

Shivangi Shandilya

  • November 24, 2024 6:47 am IST, Updated 3 hours ago

पटना: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी आज 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होनी है। इस बार का IPL बिहार के लिए खास है. क्योंकि यहां 4 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. IPL 2025 में राज्य के चार खिलाड़ी नजर आएंगे. इसमें सबसे युवा विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, लेग स्पिनर हिमांशु सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ और तेज गेंदबाज शाकिब हुसैन का नाम शामिल है.

वैभव इस नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी इस नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन से भी कम उम्र में रणजी में डेब्यू कर बिहार का नाम रोशन किया. वहीं, गोपालगंज के साकिब हुसैन का क्रिकेट के प्रति जुनून ऐसा था कि उनकी मां को अपने गहने गिरवी रखने पड़े. एकेडमी की फीस भरने के लिए बिपिन सौरभ ने मैदान की घास काट दी थी.

वैभव सूर्यवंशी खेल चुके हैं कई टूर्नामेंट

वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वैभव अभी 13 साल का है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी, हेमन ट्रॉफी और कूच बिहार ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेले हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वैभव जूनियर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। इस साल वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस सीरीज में महज 58 गेंदों में शतक जड़ा.

गोपालगंज के शाकिब हुसैन का नाम भी शामिल

आईपीएल नीलामी 2025 की सूची में 20 वर्षीय खिलाड़ी शाकिब हुसैन का नाम भी शामिल है। जो बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उनका चयन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स में नेट गेंदबाज के तौर पर हो चुका है. अब शाकिब का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. पिछले साल साकिब हुसैन को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.

पटना के हिमांशु सिंह भी रेस में

पटना में जन्मे हिमांशु सिंह ने टीवी देखकर खेलना शुरू किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘बचपन में टीवी पर देखने के बाद मैं क्रिकेट का दीवाना हो गया था. मुझे क्रिकेट देखना बहुत पसंद था. वीरेंद्र सहवाग मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। जब मैं 10 साल का था तब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया।

औरंगाबाद जिले के बिपिन सौरभ भी शामिल

बिहार के औरंगाबाद जिले के बिपिन सौरभ की भी नीलामी होनी है. बिपिन सौरभ ने रणजी टीम में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद आईपीएल के दरवाजे खुल गए. बिपिन सौरभ एक विकेटकीपर और बल्लेबाज हैं। 25 साल के बिपिन ने 11 साल पहले अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.

Advertisement