Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने गया जाने से पहले राजद ऑफिस में की बैठक, बीजेपी पर साधा निशाना

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने गया जाने से पहले राजद ऑफिस में की बैठक, बीजेपी पर साधा निशाना

पटना। लोकसभा चुनाव नजदीक है और सभी पार्टियां लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं। इन सभाओं, रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है। ऐसे में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) आज गया जाने वाले हैं। इससे पहले, वे अचानक वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ […]

Advertisement
Tejashwi Yadav
  • April 9, 2024 9:33 am IST, Updated 1 year ago

पटना। लोकसभा चुनाव नजदीक है और सभी पार्टियां लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं। इन सभाओं, रैलियों में आरोप-प्रत्यारोप का भी सिलसिला जारी है। ऐसे में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) आज गया जाने वाले हैं। इससे पहले, वे अचानक वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया।

केंद्र सरकार पर तेजस्वी का हमला

वहीं राजद कार्यालय में बैठक समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया के सामने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री कितनी बार भी बिहार आएं उनका हारना इस बार तय है। चुनाव में सभी लोग आते हैं उनको भी आने दीजिए, इसमें कौन-सी बड़ी बात हैं। बिहार में जैसी स्थिति है पीएम मोदी अगर 365 दिन भी यहां आते हैं तो भी उनकी हार तय है।

पीएम मोदी से किया निवेदन

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के लोग बिहार से डरे हैं। ये लोग बिहार में जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अपनी जांच एजेसिंयों को भी बिहार में ही रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएं, गृह मंत्री आएं, लेकिन मेरा हाथ जोड़कर ये निवेदन है कि मुद्दे की बात करें, किसानों की बात करें, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करें, बिहार के विशेष पैकेज के बारे में बात करें, नौकरी के बारे में बात करें, बिहार से पलायन कैसे रोका जाए इसकी बात करें। बिहार में करखाना लगाएंगे की नहीं इसके बारे में बताएं।

ये भी पढ़ेंबच्चों के अभिभावकों की मुसीबतें बढ़ा रहा केके पाठक का नया फरमान


Advertisement