पटना। बिहार के मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की. यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच का शीशा तोड़ दिया और हंगामा किया. इस घटना में करीब 12 एसी कोच के शीशे टूट गए और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं. […]
पटना। बिहार के मधुबनी और समस्तीपुर स्टेशन पर यात्रियों ने जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की. यात्रियों ने ट्रेन के एसी कोच का शीशा तोड़ दिया और हंगामा किया. इस घटना में करीब 12 एसी कोच के शीशे टूट गए और कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं. आरपीएफ ने फिलहाल हंगामा करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन गेट अंदर से बंद था. इससे नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मधुबनी स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ थी, जिससे कुछ यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं पाए। इसी कारण से कुछ यात्रियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
बता दें कि ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की गई. ट्रेन की कई AC कोच के शीशे तोड़ दिए गए. गाड़ी के अंदर बैठे कई यात्री इस दौरान जख्मी हो गए. इस घटना को लेकर ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि “स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से नई दिल्ली के लिए खुली। कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जनरल डिब्बे से लेकर एसी कोच तक पैर रखने की जगह नहीं थी। यात्रियों ने ट्रेन में चढ़ने के लिए सभी एसी कोच के शीशे तोड़ दिये.”