Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनसभा कार्यक्रम में पीएम मोदी करेंगे किसानों को संबोधित, प्रशासन ने तैयारी पूरी

जनसभा कार्यक्रम में पीएम मोदी करेंगे किसानों को संबोधित, प्रशासन ने तैयारी पूरी

पटना। पटना। PM नरेंद्र मोदी आज भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। जहां पीएम मोदी किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में लाखों किसानों के आने का दावा है। भाजपा के इस कार्यक्रम में अन्य कई लोगों के आने की भी संभावना है। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा को लेकर […]

Advertisement
PM Modi will address the farmers
  • February 24, 2025 2:52 am IST, Updated 2 months ago

पटना। पटना। PM नरेंद्र मोदी आज भागलपुर दौरे पर आ रहे हैं। जहां पीएम मोदी किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा में लाखों किसानों के आने का दावा है। भाजपा के इस कार्यक्रम में अन्य कई लोगों के आने की भी संभावना है। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। हवाई अड्डा मैदान में जनसभा का कार्यक्रम होना है।

इन वस्तुओं को ले जाने की मनाही

जहां दो मुख्य गेट के अलावा कई अन्य गेट बनाए गए हैं, जिससे लोगों को एंट्री दी जाएगी। वहीं PM की जनसभा में कई चीजों को ले जाने पर रोक लगेगी। अगर वह इन सामानों के साथ जनसभा में एंट्री करने की कोशिश करेंगे तो उन्हें घुसने नहीं दिया जाएगा। जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर मोबाईल के अतिरिक्त कोई भी वस्तु इलेक्ट्रोनिक गैजेट जैसे पॉवर बैंक, मोबाईल चार्जर के अतिरिक्त पानी की बोतल, गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट, लाइटर आदि ले जाने की मनाही है।

स्थल पर पेयजल और शौचालय सुविधा

कार्यक्रम स्थल पर किसी भी तरह का झोला, बैग, गुलदस्ता, फूल-माला, रिजॉर्ट रूमाल, काले रंग का कपड़ा, दुपट्टा, काले रंग का गमछा इत्यादि कार्यक्रम स्थल पर ले जाना वर्जित है। सभी रूट के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिस यातायात साधन से कार्यक्रम में आयेंगे उसी यातायात साधन से वापस भी जायेंगे। जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित यातायात रूट का इस्तेमाल करेंगे। पार्किंग स्थलों पर भी जिला प्रशासन की ओर से पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है।

Tags

PM Modi

Advertisement