पटना। पीएम मोदी आज दरभंगा AIIMS की नींव रखेंगे। आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद नरेद्र मोदी सीधे शिलान्यास स्थल यानी शोभन बाईपास गए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी से साथ उपस्थित रहेंगे। बता दें, शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का […]
पटना। पीएम मोदी आज दरभंगा AIIMS की नींव रखेंगे। आज सुबह 10 बजे पीएम मोदी दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचें। इसके बाद नरेद्र मोदी सीधे शिलान्यास स्थल यानी शोभन बाईपास गए। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी पीएम मोदी से साथ उपस्थित रहेंगे। बता दें, शोभन बाईपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनकर तैयार होगा।
सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स के लिए मंजूरी दी थी। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम आज जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, उसमें शीसो रेलवे स्टेशन काकरघाटी रेलवे स्टेशन और दिल्ली मोड़ के पास दरभंगा बाईपास हॉल्ट शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त पीएम अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी श्री गणेश करेंगे। इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। इसके चरण के निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी। पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक और पार्किंग प्लान में परिवर्तन किए गए हैं। इसके तहत 12 नवंबर की रात 12 बजे से 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए शहर में बड़ी और कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री को पूरी तरीके से बैन कर दिया गया है।
13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दिन के 3 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर शहर में दाखिल होंगे। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमती दी जाएगी।