Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Platform Screen Door: दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए जाएंगे प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, जानिए इसके फायदे..

Platform Screen Door: दुर्घटना को रोकने के लिए लगाए जाएंगे प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, जानिए इसके फायदे..

पटना। प्रदेश मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की ओर से प्रस्तुत प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटना को रोकने के लिए पटना मेट्रो पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म सुरक्षा उपकरण से लैस होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशनों पर […]

Advertisement
Platform Screen Door: Platform screen doors will be installed to prevent accidents, know its benefits..
  • May 28, 2024 8:26 am IST, Updated 11 months ago

पटना। प्रदेश मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की ओर से प्रस्तुत प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेट्रो ट्रैक पर दुर्घटना को रोकने के लिए पटना मेट्रो पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर लगाए जाएंगे। प्लेटफार्म सुरक्षा उपकरण से लैस होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोरेशन अधिकारियों के मुताबिक मेट्रो के एलिवेटेड स्टेशनों पर आधी ऊंचाई वाले पीएसडी लगाए जाएंगे। बल्कि अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों पर पूरी ऊंचाई वाले पीएसडी लगेंगे। भूमिगत और एलिवेटेड स्टेशनों के लिए पूरी ऊंचाई (2.15 मीटर) और आधी ऊंचाई (1.5 मीटर) का पीएसडी सिस्टम की सिफारिश की गई है। किसी मेट्रो प्रणाली को स्वचालित में अपग्रेड करने के लिए पीएसडी सिस्टम का होना बेहद जरुरी है। मेट्रो ट्रेनों में पीएसडी प्रणाली मेट्रो स्टेशनों पर बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) क्या है?

प्लेटफॉर्म को ट्रैक करने के लिए प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) का उपयोग किया जाएगा। मेट्रो में पीएसडी दरवाजे तभी खुलते हैं,जब ट्रेन अपने निर्धारित स्थान पर रुकती है। पीएसडी का नियंत्रण प्लेटफॉर्म की पूरी लंबाई के साथ तुलना में होता है। वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद पीएसडी ट्रेन के दरवाजों के साथ काम करता है। ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) दुर्घटनाओं को रोकने एवं ट्रैन पर सामान को गिरने से रोकने में मददगार होंगे। यह उपकरण लोगों को ट्रैक पर गिरने से रोकने के लिए अवरोध के रूप में काम करेंगे। ये न केवल मेट्रो की सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होंगे,बल्कि मेट्रो में अधिक भीड़ के समय भीड़ नियंत्रण में भी काम करेंगे।

मेट्रो ट्रेन में प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर फायदे-

1.प्लेटफॉर्म की चौड़ाई बढ़ जाएगी,जिससे लोगें के ट्रैक पर गिरने के खतरे या ट्रेन से टक्कर के जोखिम को कम करेंगे।
2.पीएसडी सिस्टम के साथ ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने की गति को बढ़ाया जा सकता है,जिससे ट्रेनों का परिचालन में वृद्दि होगी।
3.ये दरवाजे टिकाऊ एवं किफायती होंगे जिससे भूमिगत स्टेशनों पर इनसे वातानुकूलन के प्रवाह में भी सुधार होगा।
4.एमआरटीएस स्टेशन पर पीएसडी लगाने से ऊर्जा की खपत में कमी आएगी और यात्रियों की सुरक्षा में सहायता मिलेगी।

5.पीएसडी सिस्टम में कई एडवांस फीचर्स और उच्चीकृत सुरक्षा प्रणाली होगी, जैसे ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स (एएसडी), इमेरजेंसी एग्जिट डोर्स (ईईडी), प्लेटफॉर्म एंड डोर्स (पीईडी), इमेरजेंसी एस्केप डोर्स (ईईडी), प्लेटफॉर्म पर्यवेक्षण बूथ और अलार्म टर्मिनल, एचएमआई (चालक हेतु सूचना उपकरण), इमेरजेंसी की बॉक्स, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।


    Advertisement