Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काराकाट में दिखा Pawan Singh का भोजपुरी अंदाज, सिर पर गमछा बांध बोले ‘मैं काराकाट का बेटा पवनवा..’

काराकाट में दिखा Pawan Singh का भोजपुरी अंदाज, सिर पर गमछा बांध बोले ‘मैं काराकाट का बेटा पवनवा..’

पटना। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने काराकाट संसदीय क्षेत्र के दनवार गांव से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की। ऐसे में तीखी धूप और देह झुलसा देने वाली गर्म हवा के बीच रेंज रोवर गाड़ी पर सवार भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह ने […]

Advertisement
Pawan Singh's Bhojpuri style seen in Karakat, tied a towel on his head and said, 'I am Pawanwa, son of Karakat..'
  • April 24, 2024 5:40 am IST, Updated 12 months ago

पटना। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने काराकाट संसदीय क्षेत्र के दनवार गांव से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की। ऐसे में तीखी धूप और देह झुलसा देने वाली गर्म हवा के बीच रेंज रोवर गाड़ी पर सवार भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह ने सिर पर गमछा बांधा और ठेठ भोजपुरी अंदाज में ‘मैं काराकाट का बेटा पवनवा…’ कहते हुए चुनावी अखाड़े में कदम रखा।

अनुभवी प्रत्याशियों से है मुकाबला

इस दौरान रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार का आगाज हुआ। बता दें कि पवन सिंह (Pawan Singh) इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। काराकाट में सातवें चरण में यानी एक जून को मतदान होगा। यहां से रालोसपा अध्यक्ष व एनडीए समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के राजराम सिंह (माले) चुनावी मैदान में हैं।

ऐसे में पवन सिंह का मुकाबला दो-दो अनुभवी प्रत्याशियों से है। पवन सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो की शुरुआत काराकाट प्रखंड के दनवार गांव से की। यहां वो रेंज रोवर गाड़ी से करीब तीन घंटे देर से सुबह 10:15 बजे दनवार ठाकुरबाड़ी पहुंचे। जहां उनके साथ करीब 100 गाड़ियों का काफिला निकला था। यही नहीं कड़ी धूप में प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर में भी प्रवेश कर गए। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला। यहां पवन सिंह ने उन्होंने लोगों के अभिवादन के दौरान कहा, मैं काराकाट का बेटा पवनवा हूं।

चुनावी गीत गाकर की वोट की मांग

पवन सिंह ने रोड शो को संबोधित करते हुए कहा, काराकाट की मिट्टी मां की तरह प्यारी है। इसकी सेवा करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर तबके और समाज के लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है। उम्मीद है कि जिस तरह जनता ने मुझे फिल्म में सिर आंखों पर बैठाया है, उसी तरह काराकाट की जनता मुझे सिर आंखों पर बैठाएगी। इतना ही नहीं रोड शो के दौरान, पवन सिंह ने खुद का बनाया चुनावी गीत- ‘आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला घूमी-घूमी आशीर्वाद है’ भी गाया।

युवाओं पर फोकस

बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव प्रचार का मुख्य फोकस युवाओं पर रखा है। उनके रोड शो में 18-30 वर्ष के युवाओं की संख्या अधिक दिखाई दी। रोड शो के संयोजक दीपक सिंह ने बताया कि दनवार से शुरू हुआ रोड शो कछवां, नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला होते हुए डेहरी पहुंचकर संपन्न हुआ।


Advertisement