Patna Accident: पटना में हुआ दर्दनाक हादसा, मेट्रो की क्रेन से टकराया ऑटो, 7 की मौत

0
164
Patna Accident
Patna Accident

पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े हादसे (Patna Accident) की खबर सामने आई है। जहां मेट्रो की क्रेन से तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर हो जाने के कारण 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये घटना न्यू बाइपास इलाके में रामलखन पथ पर हुई। इन मृतकों में बच्चे, महिलाएं भी शामिल हैं। सभी के शवों को पीएमसीएच भेजा गया है। ये दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है।

क्रेन से टकरा गई ऑटो

वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही मौके पर मौजूद कई राहगीर भी मदद के लिए दौड़ पड़े। लेकिन हादसा (Patna Accident) इतना भयंकर था कि मौके पर ही 7 लोगों ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, ये घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ की है। जहां मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह करीब 4 बजे यह हादसा हुआ है। ऑटो रिक्शा मीठापुर से जीरो माइल की तरफ से जा रहा था। इस दौरान ऑटो में महिला और बच्चे समेत कुल आठ लोग सवार थे। सभी लोग रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए जा रहे थे। तभी अचानक ऑटो पटना मेट्रो का काम कर रही क्रेन से टकरा गई।

मौके पर ही सात लोगों की मौत

घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका पटना अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- भागलपुर में युवक की हत्या, सुबह शव मिलने के बाद फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हादसे में जिन सात लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान की गई है। मृतकों की पहचान उपेंद्र कुमार, लक्ष्‍मण दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, नेहा प्रियदर्शी ओर रानी कुमारी के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में मोतिहारी निवासी मुकेश कुमार साहनी घायल हो गए हैं। इस हादसे में उनकी पत्नी पिंकी देवी, बेटा अभिनंदन और बेटी रानी कुमारी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक यात्री रोहतास, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के रहने वाले थे।इन मृतकों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है।

मेट्रो की लापरवाही से हुई घटना

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही क्रेन ड्राइवर फरार है। पटना मेट्रो के काम के दौरान कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था। ऐसे में पटना मेट्रो के टीम के लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।