पटना। बिहार के पूर्णिया सीट से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें किसी भी समय मारा जा सकता है। उनकी हत्या की जा सकती है। पप्पू यादव ने सुरक्षा की मांग की थी। इस मामले में उनका बयान सामने आया है।
निजी दुश्मनी से पप्पू का लेना-देना नहीं
उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र, कानून से ऊपर ना सीएम है, ना पीएम और ना ही पप्पू। क्या आप आम आदमी की सुरक्षा नहीं करेंगे। पप्पू यादव ने कहा कि एक व्यक्ति एक नया देश बना ले। कोई भी माफिया, अपराधी, या दादा हमको किसी की निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या की है। अब सलमान को मारो, अब्रहाम को मारो, जिसको मारना है मारो लेकिन मैं अपना काम करूंगा और सरकार को जगाऊंगा कि ये गलत है। किस से किस की निजी दुश्मनी है, इससे पप्पू का कोई लेना-देना नहीं है। पहले भी लोगों ने सबको मारा है।
मैं बिना सुरक्षा के जनता के बीच हूं
उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई पर कहा कि मैं किसी खास व्यक्ति को नहीं जानता और न ही जानना चाहता हूं। मैं आम जनता के बीच हूं, कौन सी सुरक्षा है, कोई मारेगा तो मर जाऊंगा। अगर मेरे मरने से देश मर जाएगा, तो मार दो, लेकिन जब तक मैं जिंदा हूं तब तक किसी भी जाति-धर्म के लोगों के जिंदगी जीने के तरीकों और उनके विचारों पर हमला होगा, तो मैं सच्चाई बोलूंगा, जिसको मारना है मार दो। मैं बिना सुरक्षा के जनता के बीच रहता हूं।